PM Modi Private Secretary: कौन हैं प्रधानमंत्री की प्राइवेट सेक्रेटरी निधि तिवारी? PMO में इस पद पर भी दे चुकी हैं सेवाएं

Bindash Bol

PM Modi Private Secretary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव के रूप में आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी को नियुक्त किया गया है। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, निधि तिवारी को पीएम मोदी का निजी सचिव बनाया गया है। आइए आपको बताते हैं कि निधी तिवारी कौन हैं और इससे पहले वह किस पद पर सेवाएं दे चुकी हैं।

प्रधानमंत्री की प्राइवेट सेक्रेटरी बनेंगी निधि तिवारी

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव बनाने की मंजूरी दे दी है। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

PMO में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत थीं

निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत थीं। उन्हें नवंबर 2022 में पीएमओ में नियुक्त किया गया था। इससे पहले, वह विदेश मंत्रालय (MEA) में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अवर सचिव के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। उनके बेहतरीन प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए अब उन्हें प्रधानमंत्री की निजी सचिव के रूप में यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Share This Article
Leave a Comment