PM Modi-Trump Meet: ट्रंप ने कहा-“हम दोनों दोस्त हैं और आगे भी रहेंगे, भारत-अमेरिका का साथ रहना जरूरी”

Bindash Bol

PM Modi-Trump Meet:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार (स्थानीय समयानुसार) को व्हाइट हाउस में एक-दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान ट्रंप पीएम मोदी से गले मिले और कहा, ‘हमें आपकी बहुत याद आई।’ पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम दोनों दोस्त हैं और आगे भी रहेंगे। ट्रंप ने पीएम मोदी को महान नेता बताया। कहा-वह भारत के लिए बड़ा काम कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि यह ऐसा समय है कि आज भारत और अमेरिका का साथ रहना जरूरी है। इसके बाद ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क सहित अन्य अधिकारियों से मिलवाया।

ह्वाइट हाउस पहुंचते ही पीएम मोदी को गले लगाकर डोनाल्ड ट्रंप ने उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने ह्वाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की। ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। इसके लिए पीएम मोदी ने उनका शुक्रिया अदा किया। साथ ही ट्रंप को दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर उनको बधाई भी दी। पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतवासियों की तरफ से भी मैं आपको बधाई देता हूं।

व्हाइट हाउस में फहराए गए भारतीय झंडे
पीएम मोदी के आगमन के तुरंत बाद भारतीय प्रतिनिधिमंडल व्हाइट हाउस पहुंचा, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा शामिल थे। पीएम मोदी के आगमन से पहले व्हाइट हाउस में भारतीय झंडे फहराए गए।

भारत-अमेरिका में बड़े व्यापारिक समझौते होंगे

ट्रंप ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच कई बड़े व्यापारिक समझौते होंगे। इससे पहले ट्रंप ने अमेरिका की नई टैरिफ नीति पर हस्ताक्षर किया और कहा कि अमेरिका पर जो देश अधिक टैक्स लगाएंगे उसी अनुरूप अमेरिका भी उन पर परस्पर टैरिफ लगाएगा। पीएम मोदी के साथ बैठक से पहले ट्रंप ने कहा था कि भारत सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और मस्क की मुलाकात पर कहा कि मस्क भारत में कारोबार करना चाहते होंगे, लेकिन वहां इतना महंगा टैक्स है कि कार्य करना कठिन है।

ट्रंप ने कहा-पीएम मोदी हमारे पुराने मित्र
ट्रंप ने कहा-पीएम मोदी का यहां होना बहुत सम्मान की बात है। मोदी मेरे बहुत पुराने मित्र हैं। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध रहे हैं और हमने 2016 से 2020 तक 4 साल की अवधि के दौरान इस रिश्ते को बनाए रखा। हमने अभी फिर से शुरुआत की है। मुझे लगता है कि हमारे पास बात करने के लिए कई बहुत बड़ी चीजें हैं। पहला यह है कि वे हमारे तेल और गैस खरीदने जा रहे हैं। हमारे पास दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक तेल और गैस है और उनको इसकी जरूरत है।

Share This Article
Leave a Comment