Pm narendra modi honored : प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को 2 दिवसीय यात्रा पर घाना पहुंचें, जहां एयरपोर्ट पर घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी की घाना की ये पहली यात्रा है. यह तीन दशकों में पहली बार भारत का कोई प्रधानमंत्री घाना पहुंचा है. पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई. वहीं पीएम मोदी को घाना में ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से भी सम्मानित किया गया.
राजधानी अक्करा में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति महामा ने पीएम मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया. पीएम मोदी ने इस सम्मान को भारत के नागरिकों को समर्पित किया साथ ही इस सम्मान के लिए घाना का आभार जताया.
इससे पहले पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के साथ बैठक की. वार्ता के बाद भारत और घाना के अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच हुए चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति महामा और उन्होंने भारत और घाना की द्विपक्षीय साझेदारी को व्यापक बनाने का निर्णय लिया हैं.