भारत के सामने पाकिस्तान पस्त, PoK को ट्रॉफी टूर से हटाया

Bindash Bol

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान के दौरे के कार्यक्रम में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को शामिल करने के पीसीबी के कदम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ आपत्ति दर्ज कराई है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चैंपियंस ट्रॉफी के दौरे को तीन मेजबान शहरों कराची, लाहौर और रावलपिंडी तक सीमित करने पर सहमत हो गया है। पीसीबी ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘तैयार हो जाओ पाकिस्तान! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा और ट्रॉफी स्कार्दू, मर्री, हुंजा और मुजफ्फराबाद का भी दौरा करेगी।’ इसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईसीसी के समक्ष विरोध दर्ज कराया था।

दरअसल अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने ट्रॉफी टूर प्लान किया था। हर मेजबान देश ट्रॉफी के साथ ऐसा करता आया है। लेकिन पाकिस्तान यहां भी राजनीतिक लाभ लेना चाहता था। इसलिए उसने 16 नवंबर से 4 शहरों में ट्रॉफी टूर प्लान किया था। पीसीबी ने तय किया था कि 2017 के विनिंग कैप्टन सरफाज अहमद ट्रॉफी टूर में शामिल होंगे। 16 नवंबर को इस्लामाबाद में ट्रॉफी टूर होगा। इसके बाद 24 नंबर तक पीओके के 4 जिलों, स्कार्दू, मुर्री, हुंजा और मुजफ्फराबाद में भी ट्रॉफी टूर होगा। लेकिन आईसीसी ने इस पर रोक लगा दी है।

दुनिया की शीर्ष आठ टीमें अगले साल 50 ओवर की चैंपियंस ट्राफी में हिस्सा लेंगी जो 19 फरवरी से नौ मार्च तक कराची, लाहौर और रावलपिंडी की मेजबानी में खेली जाएगी। ट्रॉफी दौरा आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले एक प्रचार कार्यक्रम है। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलना चाहता है और ऐसे में टूर्नामेंट का हाइब्रिड मॉडल हो सकता है। एशिया कप 2023 में भारत ने श्रीलंका में अपने मैच खेले थे, जबकि पीसीबी मेजबान देश था। हालांकि, पाकिस्तान सरकार ने पीसीबी से कहा है कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी मैच दुबई में कराने की भारत की मांग को स्वीकार नहीं करे।

Share This Article
Leave a Comment