POK : POK को वापस लेते ही कश्मीर का मसला समाप्त हो जाएगा : एस जयशंकर

Bindash Bol

POK : भारतीय विदेशमंत्री डॉ एस जयशंकर जी ने लंदन में कश्मीर को लेकर एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, पाकिस्तान ने जिस POK को चुराया है, उसे वापस लेते ही कश्मीर का मसला समाप्त हो जाएगा.

डॉ. एस. जयशंकर जी इन दिनों ब्रिटेन दौरे पर हैं। लंदन में उन्होंने एक कार्यक्रम में ऐसी बात बोल दी जिससे पाकिस्तान को बहुत मिर्ची लग गई है. विदेशमंत्री से कल यानी बुधवार को लंदन के एक स्वतंत्र नीति संस्थान चैथम हाउस में, एक पाकिस्तानी पत्रकार ने कश्मीर मुद्दे पर सवाल पूछा तो डॉ. एस. जयशंकर जी ने कहा कि पाकिस्तान के पाक अधिकृत कश्मीर POK को खाली करने से ही कश्मीर मुद्दा पूरी तरह से हल हो जाएगा.

पत्रकार का सवाल था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर मुद्दे को हल करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने संबंधों का उपयोग कर सकते हैं ?

मित्रों, इनदिनों POK को लेकर पाकिस्तान की नींद हराम हो चुकी है. उसे पल पल यह डर सता रहा है कि, भारत के प्रधानमंत्री किसी दिन सुबह उठकर यह घोषणा न कर दें कि, “मित्रों, आप लोग इस साल की गर्मी की छुट्टियां नीलम वैली में मनाने जा सकते हो”..।

एस जयशंकर जी के इस इंटरव्यू में आप लोग उनकी बॉडी लैंग्वेज को देख कर यह अनुमान लगा सकते हैं, कि भारत मिशन POK को लेकर कितनी बड़ी छलांग लगा चुका है.
इसे ही कूटनीति कहते हैं. पाकिस्तान को अंदर ही अंदर यह डर सता रहा है कि नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच POK को लेकर क्या कुछ चल रहा है…? और डर का इजहार पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल में दिख रहा है… ।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment