Puri Rath Yatra tragedy: पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़, 3 की मौत, 10 घायल

Bindash Bol

Puri Rath Yatra tragedy: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान रविवार को एक दुखद हादसा हो गया। श्री गुंडिचा मंदिर के पास भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं शामिल हैं। इस हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जब रथ श्री गुंडिचा मंदिर के पास पहुंचे, तभी अचानक भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

भीड़ को ठीक से न संभाल पाने की वजह से हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां मौजूद लोगों ने बताया कि यह हादसा भीड़ को ठीक से न संभाल पाने और सुरक्षा के जरूरी इंतजाम न होने की वजह से हुआ। एक घायल श्रद्धालु ने बताया, “कोई सुरक्षा नहीं थी, कोई व्यवस्था नहीं थी और न ही कोई भीड़ को संभालने वाला था। चारों तरफ से लोग धक्का दे रहे थे। मैं गिर गया और मुझे भीड़ ने कुचल ही दिया था।” फिलहाल वह जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment