Putin India Visit: दोस्ती, वार्ता और डील

Bindash Bol
  • ग्रैंड वेलकम, प्राइवेट डिनर और लंबी चर्चा… जानें कैसा रहा पुतिन के दौरे का पहला दिन
  • राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर, राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि, PM मोदी के साथ बैठक… जानें व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के दूसरे दिन का पूरा शेड्यूल

Putin India Visit: दिल्ली की शीतलहर उस वक्त हार मान गई जब पीएम मोदी ने गर्मजोशी से पालम एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति पुतिन का ग्रैंड वेलकम किया. पुतिन दो दिन के भारत दौरे पर हैं. इसके पहले दिन एयरपोर्ट पर जो नजारा देखने को मिला, उसने क्रेमलिन को भी हैरान कर दिया. पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर अपने सबसे अजीज दोस्त को गले लगाया. इस तरह ये दौरा महज कूटनीति नहीं बल्कि अनूठी केमिस्ट्री का भी इशारा भी है. इसके बाद पीएम मोदी ने उनके लिए प्राइवेट डिनर रखा, जिसने दुनिया को बता दिया कि ये दौरा पावर-पॉलिटिक्स का हाई-वोल्टेज एपिसोड भी है.

दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पुतिन का वेलकम करने के बाद पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति एक ही कार से पीएम आवास पहुंचे. यहां पुतिन के लिए पीएम ने प्राइवेट डिनर रखा. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लंबी चर्चा हुई. पुतिन से मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, अपने दोस्त प्रेसिडेंट पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है. आज शाम और कल हमारी बातचीत का इंतजार रहेगा. भारत-रूस की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है, जिससे हमारे लोगों को बहुत फायदा हुआ है.

पुतिन के दौरे का असर

पुतिन का ये दौरा करीब 8 दशक पुरानी भारत-रूस साझेदारी को और मजबूती देगा. दोनों देशों के बीच ऐसी साझेदारी जो जटिल जिओ पॉलिटिक्स माहौल के बावजूद अटूट बनी हुई है. कहा जा रहा है कि प्राइवेट डिनर पर दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा से शुक्रवार को होने वाली शिखर वार्ता को लेकर अच्छा माहौल बनेगा, जिसका अच्छा नतीजा देखने को मिलेगा.

मोदी-पुतिन के बीच होने वाली बातचीत का मुख्य विषय रक्षा संबंधों को मजबूत करना, भारत-रूस व्यापार को किसी भी देश के दबाव से सेफ रखना और छोटे मॉड्यूलर प्लांट्स में सहयोग की संभावनाओं की तलाश जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगा. इस बैठक पर पश्चिमी देशों की भी नजर रहेगी. इन सबके बीच पुतिन का दौरा इसलिए और भी अहम है क्योंकि यह भारत-अमेरिका संबंधों में आई तल्खी के बीच हो रहा है.

राष्ट्रपति भवन में होगा स्वागत

मोदी-पुतिन के बीच शुक्रवार को बैठक से पहले सुबह राष्ट्रपति भवन में रूस के राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत होगा. इसके बाद हैदराबाद हाउस में बैठक होगी, जहां मोदी, पुतिन और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए भोज का आयोजन करेंगे. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा होगी. पुतिन सुबह राजघाट भी जाएंगे. बैठक के बाद पुतिन सरकारी प्रसारक का नया चैनल भी शुरू करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू की ओर से उनके सम्मान में दिए जाने वाले राजकीय भोज में शामिल होंगे. रात करीब 9 बजे वो भारत से रवाना हो सकते हैं.

जानें पुतिन के दूसरे दिन का पूरा शेड्यूल

सुबह 11.00 बजे: पुतिन सेरेमोनियल वेलकम में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगे.

सुबह 11.30 बजे: वह पुष्पांजलि समारोह के लिए राजघाट जाएंगे.

सुबह 11.50 बजे: पीएम मोदी के साथ मीटिंग.

दोपहर 1.50 बजे: हैदराबाद हाउस में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस.

शाम 7.00 बजे: पुतिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ मीटिंग के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगे.

रात 9.00 बजे: रूस के लिए रवाना होंगे और अपना दौरा खत्म करेंगे.

Share This Article
Leave a Comment