Putin India Visit : न रुकेंगे-न झुकेंगे, भारत को फ्यूल सप्लाई जारी रहेगी… पुतिन की दो टूक

Bindash Bol
  • भारत-रूस रिश्तों में नया मोड़ लाएगा ये दौरा : पुतिन

Putin India Visit : राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन 2 दिन की भारत यात्रा पर हैं. उनका आज शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत किया गया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. हैदराबाद हाउस में ही पुतिन की पीएम मोदी से मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

पीएम मोदी से होती है नियमित बात- पुतिन

उन्होंने कहा कि वह नियमित रूप से मोदी से फोन पर बात करते हैं और प्रमुख मुद्दों पर लगातार संवाद बनाए रखते हैं. रूस और भारत के दोनों नेताओं ने वार्ता के दौरान अपने बहुमुखी सहयोग के संपूर्ण स्पेक्ट्रम की विस्तार से जांच की. पुतिन ने परिणाम को समझौतों का एक ठोस पैकेज बताया, जो रूस-भारत सहयोग की व्यापकता को दर्शाता है.मॉस्को और नई दिल्ली के बीच हस्ताक्षरित समझौतों का उद्देश्य आर्थिक सहयोग का विस्तार करना है. रूस और भारत ने संयुक्त विकास के लिए दीर्घकालिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए 2030 तक एक आर्थिक सहयोग रोडमैप का समन्वय किया है.

द्विपक्षीय वार्ता के बाद क्या बोले पुतिन

भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, हमारा देश पिछली आधी सदी से भारतीय सेना, जिसमें वायु रक्षा बल, विमानन और नौसेना शामिल हैं, को हथियारबंद और आधुनिक बनाने में मदद कर रहा है. कुल मिलाकर, हम अभी हुई बातचीत के परिणामों से निस्संदेह संतुष्ट हैं. मुझे भरोसा है कि ये यात्रा और हुए समझौते हमारे देशों और लोगों, भारत और रूस के लोगों के लाभ के लिए रूसी-भारतीय रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने में मदद करेंगे.

न रुकेंगे, न झुकेंगे, भारत को फ्यूल सप्लाई जारी रहेगी- पुतिन

राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका को सीधा मैसेज दे दिया है कि न तो रूस झुकेगा और न ही रुकेगा. वह भारत को फ्यूल सप्लाई जारी रखेगा. पुतिन ने कहा कि हमने सुरक्षा , अर्थव्यवस्था को लेकर किए कई समझौते किए हैं. सौ बिलियन डॉलर का आकड़ा व्यापार में 2030 तक जरूर पूरा होगा. पीएम मोदी ने आपसी व्यापार के लिए क्या दिक्कतें आ रही हैं इसको लेकर बहुत बड़ी एक सूची दी है. हम इस पर अपना ध्यान देंगे. रूस भारत को स्मॉल पोर्टेबल न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी देगा.

प्रेसिडेंट पुतिन का बड़ा बयान

प्रेसिडेंट पुतिन ने कहा, हम दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को सालाना 100 अरब अमेरिकी डॉलर के स्तर पर ले जाने की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं.

मेहमाननवाज़ी भरे स्वागत के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद- पुतिन

रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “मैं भारत की प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू, भारत के प्राइम मिनिस्टर और हमारे सभी भारतीय साथियों को रूसी डेलीगेशन के गर्मजोशी और मेहमाननवाज़ी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं. कल पीएम मोदी ने अपने घर पर डिनर दिया, इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं”

पीएम मोदी ने किया पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत और रूस ने लंबे समय से कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया है. पहलगाम में हुआ आतंकी हमला हो या क्रोकस सिटीहॉल पर किया गया कायरतापूर्ण आघात — इन सभी घटनाओं की जड़ एक ही है. भारत का अटल विश्वास है कि आतंकवाद मानवता के मूल्यों पर सीधा प्रहार है और इसके विरुद्ध वैश्विक एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त है.

इंडिया-रूस बिजनेस फोरम बिजनेस संबंधों को नई ताकत देगा- पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रपति पुतिन और मुझे इंडिया-रूस बिजनेस फोरम में शामिल होने का अवसर मिलेगा. मुझे पूरा विश्वास है कि ये मंच हमारे बिजनेस संबंधों को नई ताकत देगा. इससे एक्सपोर्ट, को-प्रोडक्शन और को-इनोवेशन के नए दरवाजे भी खुलेंगे. दोनों पक्ष यूरेशियन इकॉनॉमिक यूनियन के साथ FTA के शीघ्र समापन के लिए प्रयास कर रहे हैं.

भारतरूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह- पीएम मोदी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत और रूस के 23वें शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. उनकी यात्रा ऐसे समय हो रही है जब हमारे द्विपक्षीय संबंध कई ऐतिहासिक माइलस्टोन के दौर से गुजर रहे हैं. पिछले आठ दशकों में विश्व में अनेक उतार चढ़ाव आए हैं. मानवता को अनेक चुनौतियों और संकटों से गुज़रना पड़ा है और इन सबके बीच भी भारतरूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. परस्पर सम्मान और गहरे विश्वास पर टिके ये संबंध समय की कसौटी पर हमेशा खरे उतरे हैं.

भारत से काम करने के लिए रूस जाएंगे लोग… लेबर एक्टिविटी पर समझौता

भारत और रूस के बीच बड़े समझौते हुए हैं. लेबर एक्टिविटी समझौता हुआ है, जिसके तहत भारत से काम करने के लिए लोग रूस जाएंगे. इसके अलावा, स्वास्थ्य, शिक्षा , खाद्य सुरक्षा, शिपिंग, ट्रांसपोर्ट, फर्टिलाइजर , कस्टम मामले और डाक सेवा पर एमओयू हुआ है.

Share This Article
Leave a Comment