PV Sindhu Marriage: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु जल्द करेंगी शादी

Bindash Bol

PV Sindhu Marriage : भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर और दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। पीवी सिंधु इस महीने के आखिर में 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेगी। पीवी सिंधु उदयपुर में शादी रचाएंगी। पीवी सिंधु के होने वाले पति का नाम वेंकट दत्ता साई है। वह हैदराबाद के रहने वाले हैं। वेंकट दत्ता एक कारोबारी हैं और फिलहाल पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में एक्जूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस भारत में मुख्य रूप से डेटा मैनेजमेंट का काम करती है। इसमें बैंकिंग, बीमा, उपभोक्ता वित्त, आवास वित्त, खुदरा और पूंजी बाजार जैसे क्षेत्र शामिल है। पोसाइडेक्स के बिजनेस की बात करें तो मौजूदा समय में यह भारत के 9 सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से 7 के लिए अपनी सेवाएं देता है। इसके अलावा देश के 9 बड़े एनबीएफसी भी इनके क्लाइंट हैं। कई सरकारी विभागों के लिए पोसाइडेक्स डेटा मैनेजमेंट का काम करती है।

बता दें कि पीवी सिंधु ने रविवार को लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में जीत के साथ लंबे समय के खिताब के सूखे को खत्म किया है। सिंधु के पिता पीवी रमना ने बताया, ‘दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ। यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से सिंधु का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है। यही कारण है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया।

रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी क्योंकि अगला सत्र काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।’बता दें कि शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे। सिंधु को भारत की सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माना जाता है जिन्होंने 2019 में गोल्ड सहित विश्व चैंपियनशिप में पांच मेडल जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में सिल्वर और कांस्य पदक भी जीता है। इस चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने रियो 2016 और तोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते और 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल की।

Share This Article
Leave a Comment