झारखंड में रात में नोटों का खेल, दिन में वोटों का हेरा फेरी

Ujjwal Kumar Sinha
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

मधुपुर में JMM के लिए काम कर रहा मतदान अधिकारी गिरफ्तार

उज्जवल कुमार सिन्हा
रांची :
झारखंड में विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। दूसरे चरण के लिए 38 सीटों पर मतदान जारी है। मंगलवार की रात को झारखंड में पैसों का जो खेल चला वो हैरतअंगेज है।

झारखंड में रात में नोटों का खेल, दिन में वोटों का हेरा फेरी

पहली तस्वीर जामा विधानसभा क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां पुलिस प्रशासन के लोगों पर एक ख़ास पार्टी के लिए पैसे बांटने के आरोप लगे हैं। दूसरी तस्वीर देवघर जिले के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र की है। यहां पैसे बांटने आए झामुमो के लोगों और उसी गांव के ग्रामीणों के बीच जोरदार बहस हुई और मारपीट की नौबत आ गई। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भी कल लोगों के आधार कार्ड देख-देख कर पैसे बांटे गए। वोटिंग जारी है। आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है।

और आज सुबह में वोटिंग के दिन चुनाव आयोग ने मधुपुर विधानसभा के बूथ नंबर 111 के मतदान पदाधिकारी को झामुमो के पक्ष में मतदान कराने के कारण गिरफ़्तार कर लिया गया है। कल इसी विधानसभा में देर रात झारखंड के कुछ पदाधिकारी पैसे बांटने पहुंचे थे, जिन्हें ग्रामीणों ने खदेड़ कर भगा दिया…।

इन 38 सीटों पर हो रहा मतदान

दूसरे चरण में जिन 38 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी विधानसभा सीट शामिल हैं।

Share This Article
Leave a Comment