Ram Mandir : ‘राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो कोई समस्या नहीं…’सीएम योगी

Bindash Bol

Ram Mandir : उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में एक बड़ा बयान दिया है, उसके बाद से सियासी गलियारों में उनके बयान पर चर्चा तेज हो गई है। सीएम योगी आज अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन किए इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरी 3 पीढ़ियां श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित थी, हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं अगर राम मंदिर के लिए मुझे सत्ता गंवानी पड़ेगी को भी कोई दिक्कत समस्या नहीं है।

5 घंटे अयोध्या में रहे सीएम

आज सीएम योगी ने अयोध्या का दौरा किया, इसी दौरान वे राम मंदिर गए और रामलला के दर्शन किए और प्रभु राम की पूजा-अर्चना की। सीएम का यह दौरा करीबन 5 घटें का था, इसमें उन्होंने समीक्षा बैठक और जिले के विकास कार्यों से जुड़ी बैठक भी की। सीएम रामलला के दर्शन के बाद हनुमान गढ़ी भी गए।

कैसे भी अयोध्या को उसकी पहचान मिले- योगी
इसी दौरान सीएम योगी ने कहा कि हमने साल 2017 में जब अयोध्यान में दीपोत्सव के आयोजन को आगे बढ़ाया था, उस दौरान हमारे मन में एक ही बात थी कैसे भी अयोध्या को उसकी पहचान मिले, अयोध्या को वह सम्मान मिले जिसका वह हकदार है। अब आप देख रहे होंगे दिवाली के एक दिन पूर्व अयोध्या में दीपोत्सव एक त्योहार बन गया है।

सत्ता भी गंवानी पड़े तो कोई समस्या नहीं’

आगे उन्होंने कहा कि मेरी तीन पीढ़ियां राम मंदिर के आंदोलन के लिए समर्पित हैं, मुझे कोई समस्या नहीं है, लेकिन शासकीय व्यवस्था नौकरशाही से जकड़ी होती है, उस नौकरशाही में एक बड़ा वर्ग ऐसा था कि जो कहता था कि मुख्यमंत्री के रूप में अयोध्या जाने से विवाद खड़ा हो जाता है। फिर हमने कहा कि विवाद खड़ा होता है तो होने दीजिए, अयोध्या के लिए कुछ सोचने की आवश्यकता है। फिर एक वर्ग ऐसा था कि जिसने कहा कि आप जाएंगे तो राम मंदिर की बात होगी तो मैंने कहा कौन-सा हम सत्ता के लिए आए हैं अगर राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़े तो कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

Share This Article
Leave a Comment