Ranchi : भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की नई कार्यकारिणी हुआ गठन, संतोष जैन अध्यक्ष एवं पंकज सेठी मंत्री चुने गए

Bindash Bol

Ranchi : भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,रांची की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों ने संस्था के पदाधिकारियों का चुनाव किया । संतोष जैन पाटनी अध्यक्ष एवं पंकज सेठी सचिव चुने गए। चुनाव पदाधिकारी विनय सरावगी के नेतृत्व में महावीर भवन,बरियातू रोड में एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष पूरनमल जैन सेठी ने की । उन्होंने कहा कि 16 वर्षों से हमारी संस्था मरीजों के इलाज में मदद,आई कैम्प एवं आंखों का निःशुल्क ऑपरेशन के साथ समाज सेवा के कई कार्य कर रही है, जिसे नई टीम जारी रखेगी । संस्था के उपाध्यक्ष के पद पर गोविंद राम सरावगी एवं कमल कुमार जैन विनायका, सह मंत्री के पद पर अमित जैन रारा एवं सीए रोहित जैन बाकलीवाल तथा कोषाध्यक्ष के पद पर सीए जितेन्द्र जैन छाबड़ा का चुनाव किया गया। अध्यक्ष संतोष जैन ने कहा कि भविष्य में हमारी संस्था नए कार्य योजना तैयार कर समाज सेवा के क्षेत्र में और भी कई कार्य करेगी l निर्वाचित पदाधिकारियों के अतरिक्त नई कार्यकारिणी के सदस्य पूरनमल जैन,पदम कुमार छाबड़ा, विनय सरावगी, शिव कुमार जैन काला,नलिन कुमार जैन,डॉ वी के जैन,नरेंद्र जैन गंगवाल,प्रो सुरेश जैन, नरेंद्र पांड्या, रामपाल गंगवाल, डॉ आलोक जैन,विकास जैन पाटनी, संजय पापरिवाल,संजीव गंगवाल,उम्मेद मल जैन काला, माणिक जैन काला,संजय छाबड़ा, रीता जैन एवं राकेश गंगवाल हैं। चुनाव कार्य के संचालन में सीए अनिल जैन, प्रवीण छाबड़ा एवं पौरुष जैन ने सहयोग दिया । धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पदम छाबड़ा ने चुनाव संचालन समिति के प्रति आभार जताया।

Share This Article
Leave a Comment