Red Fort Blast : दिल्ली पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद डॉक्टर टेरर मॉड्यूल केस में ब्लास्ट की घटना के बाद एक लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट (DL10CK0458) को बरामद कर लिया है । यह कार हरियाणा के फरीदाबाद जिले के खंदावली गांव के पास एक फार्महाउस से बरामद कर ली गयी है।
यह लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली के राजौरी गार्डन आरटीओ से है, इसी मॉड्यूल के एक अन्य सदस्य डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
डॉ. उमर उन नबी अब इसी कड़ी में नया नाम है। कार डॉ. उमर के एक दोस्त के फार्महाउस में खड़ी मिली। फार्महाउस के मालिक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बरामद फोर्ड इकोस्पोर्ट की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री के साथ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया गया है—
●एक AK-47 असॉल्ट राइफल : तकनीकी उपयोग के लिए उपयुक्त अवस्था में
●राइफल के साथ 3 मैगजीन: तीनों मैगजीन में गोलियां भरी हुई थीं, साथ ही 83 जिंदा कारतूस थे।
●एक पिस्टल: उपयोग के लिए तैयार अवस्था में।
●पिस्टल के साथ 8 जिंदा कारतूस: सभी नए और 2 अतिरिक्त मैगजीन उपयोग के लिए तैयार।
● तकनीकी सामग्री: विस्फोट के लिये बैटरी: चार्ज अवस्था में।
●टाइमर: डिवाइस के रूप में, फ्यूज और immidiate इस्तेमाल की अवस्था में।
●वॉकी-टॉकी: काम करने वाली अवस्था में।
●इलेक्ट्रिक वायरिंग: नई तारें, नेटवर्क बनाने के लिए उपयुक्त।
● 2 बड़े सूटकेस :दोनों में आपत्तिजनक विस्फोटक और उपकरण रखे हुए थे।
●एक छोटे बैग में वायरिंग और टाइमर।
●दूसरे बैग में हथियारों के स्पेयर पार्ट्स और अतिरिक्त मैगजीन।
यह बरामदगी जैश-ए-मोहम्मद डॉक्टर टेरर मॉड्यूल केस में एक बड़ी सफलता है। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीमों ने इस कार को ढूंढने के लिए व्यापक अभियान चलाया था।
अभी भी एक कार की तलाश जारी है।
दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने आम जनता को आगाह किया है कि अगर किसी को भी संदिग्ध कोई वाहन या व्यक्ति दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन पर सूचना दें।
