महायुति को फिर से जीताने की महाराष्ट्र की जनता से अपील
मुंबई। उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रशंसा की है और महायुति को फिर से जीताने के लिए राज्य के जनता से अपील की है। गाय को गौमाता का दर्जा देने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने महाराष्ट्र के सभी हिंदुओं से महायुति सरकार को फिर से चुनाव जीताने की अपील करते हुए कहा कि हमारा किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं हैं, लेकिन हम उन लोगों की सराहना करेंगे जो हर सनातनी द्वारा माता स्वरूप पूजनीय गाय के लिए खड़े हुए हैं।
संतोष साहू