RJD : 13वीं बार राजद के अध्यक्ष बने लालू यादव। वह भी निर्विरोध। लोकप्रियता व सर्व स्वीकार्यता का यह आलम की विरोध में राजद का एक भी नेता खड़े होने का साहस ना कर सका। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने मंगलवार को घोषणा की कि उसके संस्थापक लालू प्रसाद यादव को फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। पार्टी के संगठन चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि लालू यादव एकमात्र उम्मीदवार थे, जिन्होंने एक दिन पहले अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था और जांच के दौरान वह सही पाया गया।
रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि औपचारिक घोषणा पांच जुलाई को यहां की जाएगी, जब पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। परिषद की बैठक में लालू प्रसाद को निर्वाचन का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
