Rohit Sharma Retire : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर और दो फॉर्मेट में कप्तान रहे रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने बुधवार 7 मई को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट को अलविदा कह दिया. रोहित के संन्यास की खबर ठीक उस वक्त पर आई, जब सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला कर लिया था और साथ ही इंग्लैंड दौरे पर टीम में जगह मिलने की संभावना भी नजर नहीं आ रही थी.
संन्यास पर क्या बोले रोहित शर्मा?
रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी 280 नंबर की टेस्ट कैप की फोटो पोस्ट की. इसके साथ उन्होंने संन्यास के ऐलान की जानकारी दी. रोहित ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मैं आप सबको ये बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. सफेद (कपड़ों) में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात रही. इतने सालों तक अपना प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद.”टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित ने हालांकि ये साफ कर दिया कि वो फिलहाल वनडे फॉर्मेट में खेलते रहेंगे. उन्होंने कहा, “मैं ODI फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करता रहूंगा.”