SA vs ENG : साउथ अफ्रीका ने दमदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए बड़ी आसानी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी और अंतिम-चार में अपनी जगह पक्की की. हालांकि, साउथ अफ्रीका ने मैच खत्म होने से पहले ही क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया था लेकिन इस जीत के साथ ही उसने अपने ग्रुप-बी में पहला स्थान हासिल कर लिया. इसके चलते साउथ अफ्रीकी टीम 5 मार्च को होने वाला दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी.
मैच खत्म होने से पहले क्वालिफाई
कराची के नेशनल स्टेडियम में शनिवार 1 मार्च को खेला गया ये मुकाबला एक औपचारिकता की ही तरह था क्योंकि साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय था. अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका पर बड़ी जीत की जरूरत थी लेकिन साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में अपनी गेंदबाजी से ही ये संभावना खत्म करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई और फिर उसके बल्लेबाजों ने दमदार अंदाज में लक्ष्य को हासिल कर सेमीफाइनल से पहले बाकी टीमों को चेतावनी भी दे दी कि उन्हें हल्के में लेने की गलती न करें.
फिर नहीं चले इंग्लैंड के बल्लेबाज
पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी इंग्लैंड के सामने बस अपना सम्मान बचाने का मौका था. खास तौर पर टीम के कप्तान जॉस बटलर के लिए ये एक भावुक मुकाबला भी था. एक दिन पहले ही उन्होंने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. ऐसे में बटलर ने तो यही सोचा होगा कि टीम और खुद वो भी दमदार प्रदर्शन के साथ टूर्नामेंट से विदा लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 179 रन पर ही ढेर हो गई. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने पहले ओवर में ही विकेट लेकर शुरुआत की और 3 विकेट लिए. वहीं वियान मुल्डर ने भी 3 विकेट झटके. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए.
क्लासन-रासी ने दिलाई आसान जीत
साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी और तीसरे ओवर में ही ओपनर ट्रिस्टन स्टब्स खाता खोले बिना आउट हो गए. वहीं दूसरे ओपनर रियान रिकल्टन भी 50 रन से पहले आउट हो गए. इंग्लैंड के पास कुछ दम दिखाने का मौका था लेकिन हेनरिख क्लासन (64) और रासी वैन डर डुसैं (72) ने मिलकर शतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड की हार पर मुहर लगा दी. दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली. क्लासन तो आउट हो गए लेकिन रासी ने टीम को जीत दिलाई और पॉइंट्स टेबल में भी पहले स्थान पर पहुंचाया.