Sambhal News : उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर उपजे विवाद में अब संभल के जिला अधिकारी ने 10 दिसंबर तक ज़िले में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है.
आदेश में लिखा है, “कोई भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन अथवा जनप्रतिनिधि जनपद संभल की सीमा में 10 दिसंबर 2024 तक समक्ष अधिकारी की अनुमति के बिना प्रवेश नहीं करेगा.”
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में की गई सुनवाई में संभल मामले पर निचली अदालत में किसी भी सुनवाई पर रोक लगा दी गई थी. जिला अधिकारी के आदेश के अनुसार 10 दिसंबर तक कोई भी बाहरी व्यक्ति संभल में बिना उनकी अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा.