Saryu river floating bath kund: श्रीराम नगरी अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है। राम मंदिर के भव्य निर्माण के बाद यहां श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी देखी गई है। अब, श्रद्धालुओं को भीड़भाड़ से बचाते हुए सुरक्षित स्नान का अनुभव देने के लिए योगी सरकार ने सरयू नदी पर देश का पहला फ्लोटिंग बाथिंग कुंड बनाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है।
सरयू की लहरों पर तैरता कुंड, एक अनूठा अनुभव
यह फ्लोटिंग बाथिंग कुंड पॉन्टून और फाइबर से तैयार किया जाएगा, जो नदी के जलस्तर के अनुसार ऊपर-नीचे होता रहेगा। इसका विशेष डिज़ाइन श्रद्धालुओं को किसी भी स्थिति में सुरक्षित और सुविधाजनक स्नान का अवसर देगा। एक साथ लगभग 300 श्रद्धालु आराम से स्नान कर सकेंगे।
सुरक्षा और सुविधाओं से लैस होगा कुंड
इस फ्लोटिंग कुंड में श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसमें मजबूत रेलिंग, सेफ्टी बैरियर, चेंजिंग रूम, विश्राम के लिए बेंच, आपातकालीन सहायता बोट और सोलर लाइटिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। रात के समय सरयू तट पूरी तरह सोलर लाइट्स से जगमगाएगा, जिससे माहौल और भी दिव्य और आकर्षक बन जाएगा।
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विनी पांडेय ने बताया कि फ्लोटिंग कुंड की डिजाइनिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह प्रोजेक्ट अयोध्या को धार्मिक पर्यटन का नया केंद्र बनाएगा और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा।
सरयू में डुबकी लगाने का सपना अब और भी भव्य और सुरक्षित होने जा रहा है। श्रद्धालु जहां आस्था में डूबेंगे, वहीं आधुनिक तकनीक का अद्भुत नमूना भी देखेंगे। आने वाले समय में जब श्रद्धालु सरयू की लहरों पर तैरते इस कुंड में स्नान करेंगे, तो यह नजारा अयोध्या के नव निर्माण की भव्य गवाही देगा।