शादी के 29 साल बाद बेगम सायरा से तलाक ले रहे हैं ए आर रहमान

Bindash Bol

मुंबई : ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. शादी के 29 साल बाद बेगम सायरा से तलाक ले रहे हैं ए आर रहमान. जी हां आप ठीक सुन रहे हैं. देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों को अपने संगीत से तर कर देने वेले म्यूजिशियन ए आर रहमान अपनी वाइफ सायरा से अलग होने जा रहे हैं. शादी के 29 साल बाद कपल ने ये फैसला लिया है. ए आर रहमान और सायरा के वकील ने स्टेटमेंट जारी करते हुए ये जानकारी साझा की है. साथ ही वकील ने अपने स्टेटमेंट में दोनों के इतने साल बाद अलग होने की वजह भी बताई है. इस शादी से उन्हें 3 बच्चे हैं. हालांकि अभी तक कपल की ओर से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वकील के स्टेटमेंट में क्या है?


शादी के कई सालों के बाद मिसेज सायरा ने एक बहुत ही मुश्किल निर्णय लिया है. उन्होंने अपने हसबेंड ए आर रहमान से अलग होने का फैसला लिया है. दोनों के रिश्ते में भावनात्मक तनाव इस सपरेशन की वजह बन रही है. एक-दूसरे के लिए प्यार का भाव मन में होने के बाद भी कठनाइयों और तनाव ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं और दोनों के बीच दूरियां खड़ी कर दी हैं. और ये गैप ऐसा है जिसे दोनों में से कोई भी भरना नहीं चाह रहा है. मिसेज सायरा ने इस बात पर जोर दिया है कि वे ये निर्णय बहुत ही पीड़ा और दर्द के कारण लिया है. मिसेज सायरा इस मामले में प्राइवेसी चाहती हैं. वे चाहती हैं कि उनकी भावनाओं को इस मुश्किल वक्त में समझा जाए.

कपल के हैं तीन बच्चे

एआर रहमान और सायरा की शादी 1995 में हुई थी. कपल के तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा, आमीन. म्यूजिशियन ने बताया था कि ये रिश्ता उनकी मां ने तय किया था. दोनों में काफी कल्चरल मतभेद थे लेकिन बावजूद इसके वो अपना रिश्ता बखूबी निभा रहे थे. सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में रहमान ने बताया था कि- सच कहूं तो मेरे पास दुल्हन ढूंढने के लिए समय नहीं था. लेकिन, मुझे पता था कि मेरे लिए शादी करने का यही सही समय है. मैं 29 साल का था और मैंने अपनी मां से कहा कहा, ‘मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ो.

कौन हैं पत्नी

स्लमडॉग मिलियनेअर फिल्म के लिए ऑस्कर जीत चुके म्यूजिशियन एआर रहमान भारत के सबसे बड़े म्यूजिक कम्पोजर माने जाते हैं. वो मां तुझे सलाम, ओ हमदम सुनियो रे, तेरे बिना बेस्वादी रतियां जैसे कई हिट गाने दे चुके हैं.

स्लमडॉग मिलियनेअर फिल्म के लिए ऑस्कर जीत चुके म्यूजिशियन एआर रहमान भारत के सबसे बड़े म्यूजिक कम्पोजर माने जाते हैं. वो मां तुझे सलाम, ओ हमदम सुनियो रे, तेरे बिना बेस्वादी रतियां जैसे कई हिट गाने दे चुके हैं. रहमान 1989 में इस्लाम धर्म में परिवर्तन किया था. उन्होंने दिलीप कुमार से अपना नाम अल्लाह रक्खा रहमान करा लिया था. रहमान की पत्नी सायरा बानो एक्टर रशिन रहमान की रिश्तेदार हैं.

Share This Article
Leave a Comment