शरद पवार बनाम अजीत पवार : असली NCP कौन? क्या दिखाते हैं महाराष्ट्र के रुझान

Siddarth Saurabh

सिद्धार्थ सौरभ

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने बड़ी बढ़त बना ली है। अजीत पवार की NCP (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) ने शरद पवार के खेमे को पीछे छोड़ते हुए शानदार बढ़त हासिल की है।

अब तक अजीत पवार गुट की NCP शरद पवार गुट से काफी आगे सुबह 11:40 बजे तक अजीत पवार अजीत पवार गुट 59 में से 42 सीटों पर आगे चल रहा था, जबकि शरद पवार की NCP 86 में से केवल 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी। महायुति गठबंधन कुल 218 सीटों पर आगे है, वहीं महा विकास अघाड़ी 65 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है।

कैसा था लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों का प्रदर्शन?

इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनावों में शरद पवार गुट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। शरद पवार गुट 10 में से 8 सीटें जीती थीं, जबकि अजीत पवार गुट ने 4 में से 1 सीटें हासिल की थीं। हालांकि, विधानसभा चुनावों में अजीत पवार ने अपने खेमे की ताकत को फिर से साबित किया है।

Share This Article
Leave a Comment