Shubhanshu Shukla : अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने के बाद शुभांशु ने जारी संदेश में कहा कि मेरे कंधे पर तिरंगा लगा हुआ है। इस तरह मैं हर भारतीय से जुड़ा हुआ हूं। शुभांशु शुक्ला ने तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ ‘एक्सिओम-4’ मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा के लिए उड़ान भर कर इतिहास रचा है। उन्होंने जारी संदेश में कहा, ‘नमस्कार, मेरे प्यारे देशवासियों। मैं इंटरनेशनल अंतरिक्ष स्टेशन में पहुंच चुका हूं और बहुत आसान दिख रहा है यहां का माहौल लेकिन थोड़ा मुश्किल है थोड़ा सा सर भारी है थोड़ी सी मुश्किल हो रही है, लेकिन यह सारी छोटी चीज हैं कुछ ही दिनों में हम यूज टू हो जाएंगे। यह पहला पड़ाव है जर्नी का और अभी आगे 14 दिन रहकर काफी सारी एक्सपेरिमेंट करेंगे आप लोगों से बहुत सारी बातचीत करेंगे। लेकिन कहीं ना कहीं यह जो पड़ाव है यह भी दिखाता है कि यह हमारी स्पेस जर्नी का भी एक पड़ाव है। तो मैंने बात की थी कुछ देर पहले आप लोगों से जब मैं ड्रैगन में था और अभी आगे भी बात करता रहूंगा। चलिए इस जर्नी को बहुत एक्साइटिंग बनाते हैं, बहुत उत्साह से इसमें पार्टिसिपेट करते हैं। मैं बहुत उत्साहित हूं और मैं अपने कंधों पर भारत का तिरंगा लगा रखा हू।’ जो मैं तिरंगा लेकर चल रहा हूं, मैं मानता हूं कि आप सभी मेरे साथ हैं। यह भी समझ लेता हूं कि आप सभी मेरे साथ उत्साहित है।