Shubman Gill : शुभमन गिल की डबल सेंचुरी, गिल ने ध्वस्त किया 46 साल पुराना रिकॉर्ड, बन गए नंबर 1

Bindash Bol

Shubman Gill : भारतीय क्रिकेट टीम के यशस्वी कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 387 गेंद पर 30 चौके और 3 छक्कों की मदद से 269 रन बनाए. जोस टंग की शॉर्ट बॉल को पुल करने के प्रयास में शुभमन के बल्ले का अंदरूनी किनारा स्क्वायर लेग के हाथ चला गया. यह एक थके हुए बल्लेबाज का शॉट था. हालांकि प्रिंस आउट होने के बाद काफी निराश नजर आए. नॉन स्ट्राइकर आकाशदीप और अंग्रेज खिलाड़ियों ने हाथ मिलाकर शुभमन गिल को बधाई दी. अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय कप्तान का सर्वाधिक इंडिविजुअल स्कोर अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में इतिहास रच दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक शानदार उपलब्धि अपने नाम की है. गिल ने सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. बता दें, गिल ने इंग्लैंड में टेस्ट में भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. गिल ने 46 साल के सुनील गावस्कर के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा.

सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड टूटा
भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने 1979 में द ओवल में 221 रन बनाए थे. यही नहीं 2002 में राहुल द्रविड़ ने द ओवल में 217 रन की पारी खेली थी. इस लिस्ट में अगला नाम गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर का है जिन्होंने लीड्स में 2002 में 193 रन बनाए थे. रवि शास्त्री ने भी द ओवल में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 1990 में 187 रन जड़े थे. अब इन सभी को पछाड़कर शुभमन गिल टॉप पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ जबरदस्त क्रिकेटिंग शॉट्स खेले.

शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 200 रन का आंकड़ा पार किया. उनकी बल्लेबाजी की सभी ने काफी तारीफ की है. इस मैच में भारतीय कप्तान ने यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रन की बहुमूल्य साझेदारी की थी. यही नहीं ऋषभ पंत और गिल के बीच चौथे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई थी. इस मैच में शुभमन गिल के अलावा अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 89 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों ने छठवें विकेट के लिए 203 रन जोड़े.

शुभमन गिल ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स

शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन चुके हैं. यही नहीं वो डबल सेंचुरी बनाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं. एजबेस्टन में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले गिल पहले भारतीय बन गए हैं. यही नहीं 6 साल के बाद किसी भारतीय कप्तान ने टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा है. इसके अलावा शुभमन पहले भारतीय कप्तान है जिन्होंने 25 साल की उम्र तक विदेशी टेस्ट क्रिकेट में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं.

Share This Article
Leave a Comment