Siramtoli Flyover : रांची में सिरम टोली फ्लाईओवर को लेकर आज से रेलवे ब्लॉक, 17 ट्रेनों पर असर

Sushmita Mukherjee

Siramtoli Flyover : झारखंड की राजधानी रांची के सिरम टोली फ्लाईओवर का काम आज बुधवार से शुरू किया जाएगा। रांची रेलमंडल अंतर्गत चार लेन वाले सिरम टोली सड़क सह रेल ऊपरी पुल निर्माण को लेकर 11 दिसंबर यानी आज
से ब्लॉक लिया जाएगा। इसके कारण मंडल की 17 ट्रेनें क्रमवार तिथियों में प्रभावित रहेंगी। इसमें 12 ट्रेनें रद्द रहेंगी और एक ट्रेन का आंशिक समापन, एक ट्रेन के समय में फेरबदल और तीन ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

आंशिक समापन

● लोहरदगा-रांची मेमू का 11 से 16 दिसंबर तक और 19 से 22 दिसंबर तक पिस्का स्टेशन पर आंशिक समापन होगी। यह ट्रेन पिस्का से रांची के बीच रद्द रहेगी।

प्रस्थान समय में परिवर्तन
● रांची-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस 16, 20 से 22 दिसंबर तक अपने निर्धारित समय के स्थान पर 30 मिनट विलंब से रवाना होगी।

ये ट्रेनें हुईं रद्द
● वाराणसी-रांची एक्सप्रेस 15, 21 और 22 दिसंबर

● रांची-वाराणसी एक्सप्रेस 16, 20 और 21 दिसंबर

● वाराणसी-विशाखापटनम एक्सप्रेस 23 दिसंबर

● विशाखापटनम-वाराणसी एक्सप्रेस 22 दिसंबर

● हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर

● रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 16 और 22 दिसंबर

● हटिया-टाटानगर मेमू 16, 19 और 22 दिसंबर

● हटिया-सांकी मेमू 16 से 26 दिसंबर

● हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 16 से 26

● हटिया-झारसुगुड़ा एक्सप्रेस 16 से 26 तक

● रांची-बोकारो स्टील सिटी मेमू 16, 18 और 22 को रद्द रहेगी।

इनके मार्ग में परिवर्तन
● हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग राउरकेला-सिनी-चांडिल-मुरी-कोटशिला होकर चलेगी।

● मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 21 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग कोटशिला-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला होकर चलेगी।

● रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 17 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग कोटशिला-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला होकर चलेगी।

Share This Article
Leave a Comment