TejPratapYadav : लोकप्रियता की चरम सीमा को पार कर चुके तेजू भैया के साथ एक बड़ी घटना हो गई है। RJD प्रमुख लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया। लालू ने तेज प्रताप को परिवार से भी अलग कर दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा: निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे, वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।
इस कठोर निर्णय के पीछे तेज प्रताप यादव का कल का पोस्ट है। “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से एक relationship में रह रहें हैं l में बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूँ…. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूँ! आशा करता हूं, आपलोग मेरी बातों समझेंगे|
29 मई से पहले लालू के परिवार में क्यों हुई उथल-पुथल
आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि तेज प्रताप अब परिवार का हिस्सा नहीं हैं। लालू ने कहा है कि तेज प्रताप पारिवारिक उसूलों के खिलाफ जा रहे हैं। इस वजह से उन्हें पार्टी से निकाला गया है। हालांकि, हकीकत इससे अलग हो सकती है। तेजप्रताप यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से 2018 में शादी की थी। ऐश्वर्या और तेज प्रताप यादव अलग-अलग रहते हैं।
ऐश्वर्या ने कई बार राबड़ी देवी और तेजप्रताप पर मारपीट करने के आरोप लगाए। 2019 में ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि बड़ी देवी ने बाल खींचकर उन्हें घर से निकाल दिया। राबड़ी के आवास में गार्ड ने भी उन्हें थप्पड़ मारा। राबड़ी देवी ने फोन छीन लिया। मामला तलाक तक पहुंच गया। तलाक के इसी मामले में 29 मई को फेमिली कोर्ट में सुनवाई है। उससे पहले तेज प्रताप ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाली। पोस्ट में अपने रिलेशनशिप की बातें लिखीं। साथ में ये भी लिखा कि वो अनुष्का यादव के साथ 12 साल से रिलेशनशिप हैं। मतलब साल 2013 से तेजस्वी और अनुष्का के बीच रिश्ते हैं।
जेल जा सकते हैं तेज प्रताप
बड़ा सवाल यह है कि जब लालू और उनके खानदान को इस रिश्ते की जानकारी थी तो फिर उन्होंने तेजप्रताप की शादी 2018 में ऐश्वर्या से क्यों कराई। तेज प्रताप ने जिस तरह से तलाक होने से पहले दूसरी लड़की से अपने संबंधों को कबूला है उससे कोर्ट में लालू परिवार को झटका लग सकता है। कोर्ट में मामला सब ज्यूडिश होने पर एकस्ट्रा मेरिटल रिलेशन को सामने लाना अपराध की श्रेणी में आता है। अगर कोई गवर्नमेंट सर्वेंट ऐसी हरकत करता है तो उसकी नौकरी जा सकती है। अगर ऐश्वर्याइसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से करती हैं तो तेज प्रताप यादव की विधायकी भी जा सकती है। अगर तेज प्रताप ने अनुष्का यादव से शादी कर ली है तो हिंदू मैरिज एक्ट के तहत बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने पर सजा हो सकती है।
मुश्किल में तेज प्रताप
लालू ने तो कह दिया कि उन्होंने तेजप्रताप को परिवार से बेदखल कर दिया है। तेजस्वी अभी भी कह रहे हैं कि बड़े भाई ने जो कुछ किया है वो उनका निजी मसला है। तेज प्रताप और अनुष्का यादव की जो तस्वीरें आई हैं उनमें कई तस्वीरों में अनुष्का की मांग पर सिंदूर लगा है। एक तस्वीर में वो कौरवा चौथ का व्रत करते हुए दिख रही हैं। अब कोर्ट में तेज प्रताप को इन तस्वीरों पर जवाब देना होगा। तेजप्रताप ने 16 मिनट बाद पहला ट्वीट डिलीट कर दिया। 5 घंटे बाद फिर ट्वीट कर बताया कि मेरा सोशल मीडिया एकाउंट किसी ने हैक कर लिया था। उन्होंने ये भी दावा किया कि फोटो एडिट कर मुझे और परिवारवालों को परेशान और बदनाम करने की साजिश के तहत ऐसा किया गया है।
लालू के परिवार की बढ़ी परेशानी
अगर तेज प्रताप का दूसरा ट्वीट करेक्ट है तो फिर लालू ने उन्हें अगले ही दिन पार्टी से क्यों निकालने का फैसला किया है। परिवार से बेदखल करने जैसा कड़ा फैसला क्यों किया। दरअसल तेज प्रताप और अनुष्का यादव की तस्वीरों ने लालू खानदान की पोल पट्टी खोल दी है। विपक्ष भी सवाल पूछ रहा है कि लालू को अभी क्यों सामाजिक न्याय की याद आई। जब एक बेटी पर जुल्म हुआ था तब उन्होंने क्यों तेजप्रताप पर सख्त एक्शन क्यों नहीं लिया था। तेज प्रताप के ससुराल वालों ने ये भी ये दावा किया है कि उन्हें बेटी की शादी के कुछ दिनों बाद ही इस रिलेशनशिप का पता चल गया था। ऐसे में लालू यादव और उनके खानदान को जवाब देना पड़ेगा कि उन्होंने इसे अब तक क्यों छुपाए रखा।