- बराकर नदी के आसपास न जाएं : प्रबंधन
Telaiyadam : कोडरमा जिले सहित पूरे झारखंड में हो रहे लगातार बारिश ने तिलैया डैम का जल स्तर बढ़ा दिया है। जो खतरे के निशान तक पहुंच गया है। जिसको लेकर जिला प्रशासन एवं डीवीसी प्रबंधन एक्टिव मोड़ में आ गया है। डैम का पानी का दवाब कम करने के लिए शुक्रवार की रात्रि नौ बजे डैम के नौ गेट को खोल दिया गया। साथ ही डैम से प्रति सेकंड 1000 क्यूबिक पानी डिस्चार्ज किए जाने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। शनिवार के सुबह एसडीओ रिया सिंह तथा चंदवारा सीओ अशोक कुमार भारती तिलैया डैम पहुंचकर स्थिति का जायदा करते देखे गए। वहीं विधि व्यवस्था को बेहतर ढंग से बनाए रखने के लिए के एसडीपीओ रतीभान सिंह, डीएसपी चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार, तिलैया डैम ओपी प्रभारी प्रेम कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान लगे रहे। इधर, डैम का गेट खोलने के बाद डीवीसी प्रबंधन की ओर से कोडरमा जिला प्रशासन के साथ-साथ गिरिडीह, बोकारो, धनबाद और जामताड़ा जिले को भी अलर्ट कर दिया है। इसके अलावा डैम के आसपास स्थित गांव में माइक के द्वारा लोगों को डैम के किनारे नहीं जाने की सलाह दी गई है। एहतियात के तौर पर फिलहाल डैम में बोटिंग करने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। डैम में लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगाई गई है।
हेडल इंचार्ज सैयद माहताब कादरी ने बताया कि डैम का वाटर लेवल खतरे के निशान को छू रहा था और मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में लगातार बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है। जिसको लेकर प्रबंधन ने वाटर डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि प्रति सेकंड 1000 क्यूबिक पानी के डिस्चार्ज के साथ-साथ तिलैया डैम पर संचालित पनबिजली उत्पादन केंद्र से भी प्रति सेकंड 650 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।
