The Order of Mubarak the Great : पीएम मोदी कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से हुए सम्मानित, मिला 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान

Bindash Bol

The Order of Mubarak the Great : पीएम मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया गया. कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबा ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’ से पीएम मोदी को सम्मानित किया. पीएम मोदी दो दिवसीय कुवैत यात्रा पर हैं.

यह किसी देश द्वारा पीएम मोदी को दिया गया 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है. द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर कुवैत का एक नाइटहुड ऑर्डर है. यह ऑर्डर मित्रता के प्रतीक के रूप में राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी संप्रभुओं तथा विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को प्रदान किया जाता है. इससे पहले यह बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को प्रदान किया जा चुका है.

पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
प्रधानमंत्री रविवार को कुवैत के बयान पैलेस पहुंचे, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. कुवैत के प्रधानमंत्री महामहिम शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबाह ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कुवैती अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के साथ व्यापक बातचीत की. बातचीत में भारत-कुवैत संबंधों को नई गति प्रदान पर फोकस किया गया है. विशेषकर व्यापार, निवेश और ऊर्जा के क्षेत्रों में परस्पर निवेश और कारोबार पर बातचीत हुई.

दो दिवसीय कुवैत यात्रा पर हैं पीएम मोदी
बता दें कि मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे, जो 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा इस खाड़ी देश की पहली यात्रा है.

शनिवार को पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित किया और भारतीय श्रमिक शिविर का दौरा किया. कुवैत की यात्रा करने वाली आखिरी भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 1981 में थीं. भारत कुवैत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है. भारतीय समुदाय कुवैत में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है.

Share This Article
Leave a Comment