TheSabarmatiReport : जेएनयू में फ़िल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुई पत्थरबाज़ी

Bindash Bol

TheSabarmatiReport : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की स्क्रीनिंग कराई जा रही थी, लेकिन कुछ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद स्क्रीनिंग रोक दी गई. छात्रों ने फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान नारेबाजी की और फिल्म के पोस्टर फाड़े हैं. बता दें कि यह फिल्म गुजरात के गोधरा कांड पर बनी है.
जेएनयू में गुरुवार को फ़िल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग के दौरान पत्थरबाज़ी की घटना सामने आई है.

जेएनयू में एबीवीपी के राष्ट्रीय मीडिया सह-संयोजक अंबुज मिश्र ने कहा, “इसमें कुछ लोग घायल हैं. साबरमती हॉस्टल की तरफ़ से पत्थर फेंके गए थे. किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. लेकिन चोटें लगी हैं. यूनाइटेड लेफ़्ट ने इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग के ख़िलाफ़ सुबह पर्चा भी निकाला था.”

जेएनयू एबीवीपी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर घटना के बारे में पोस्ट लिखी है.

अपनी पोस्ट में जेएनयू एबीवीपी ने लिखा, “एबीवीपी ने जेएनयू में साबरमती ढाबे पर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फ़िल्म की स्क्रीनिंग कराई, वामपंथियों ने फ़िल्म देख रहे छात्रों पर पत्थर फेंके, पत्थरबाजी की और पोस्टर फाड़े. सुबह एसएफ़आई ने प्रेस रिलीज़ निकालकर स्क्रीनिंग का विरोध किया था. गोधरा की सच्चाई न 20 साल पहले इन्हें पची थी न आज पच रही है.”

बता दें कि फिल्म की स्क्रीनिंग ढाका के बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित की गयी थी. आरोप है कि उसी दौरान अचानक पत्थरबाजी की गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई है और स्क्रीनिंग रोक दी गई.

‘द साबरमती रिपोर्ट’में विक्रांत मेसी और राशि खन्ना जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा समेत कई नेताओं के साथ यह फ़िल्म देखी थी.

Share This Article
Leave a Comment