Trump imposed Tariffs on India : डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर फोड़ा टैरिफ बम, लगाया 25% का टैरिफ… साथ में जुर्माना भी वसूलेगा अमेरिका

Bindash Bol

Trump imposed Tariffs on India : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ की 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले ही भारत के ऊपर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है. टैरिफ लगाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के लिए धमकी भरी भाषा का प्रयोग किया. डोनाल्ड ट्रंप ने ये टैरिफ भारत को रूस से दोस्ती निभाने की वजह से लगाया है. दरअसल, भारत रूस से बीते कई सालों से सबसे ज्यादा कच्चा तेल आयात कर रहा है. जिस वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के ऊपर 25 प्रतिशत का टैरिफ और साथ में जुर्माना लगाया है.

रूस से कारोबार पड़ा भारत को भारी

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 साल से युद्ध चल रहा है, जिस वजह से यूरोप के देशों ने रूस के ऊपर कई प्रतिबंध लगाए हुए हैं और यूरोपीय देश रूस से कच्चे तेल और गैस आयात नहीं कर रहे है. इस वजह से भारत पिछले कई सालों से रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीद रहा है, जो कि अमेरिका और यूरोप की आंखों की किरकिरी बना हुआ था. इसी के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के ऊपर 25 प्रतिशत का टैरिफ और जुर्माना लगाया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
याद रखिए, भले ही भारत हमारा दोस्त है, लेकिन सालों से हमने उनके साथ बहुत कम कारोबार किया है क्योंकि वहां के टैरिफ (आयात शुल्क) बहुत ज्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज्यादा में से एक और उनके पास ऐसे सख्त और परेशान करने वाले गैर-आर्थिक ट्रेड बैरियर्स (व्यापार अवरोध) हैं, जो किसी भी देश में सबसे मुश्किल माने जाते हैं. इसके अलावा, भारत हमेशा से अपनी ज़्यादातर सैन्य चीज़ें रूस से ही खरीदता आया है और चीन के साथ मिलकर रूस से सबसे ज्यादा ऊर्जा भी वही लेता है. ऐसे समय में जब सब चाहते हैं कि रूस यूक्रेन में मारकाट बंद करे. ये सब बातें अच्छी नहीं हैं! इसलिए अब भारत को 1 अगस्त से 25% का टैरिफ देना होगा, और ऊपर से इन वजहों के लिए एक पेनल्टी भी लगेगी. इस बात पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद.

Share This Article
Leave a Comment