Trump-Zelensky Meeting : अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को व्हाइट हाउस में तीखी नोंकझोंक हुई. हालांकि इससे पहले ट्रंप ने जेलेंस्की के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यू आर ड्रेस्ड अप नाइस टुडे. इसके साथ ही जेलेंस्की ने इस बैठक में खनिज डील के बदले सुरक्षा की गारंटी मांगा. इस पर ट्रंप ने कहा है कि खनिज का इस्तेमाल हम अपने हिसाब से करेंगे. वहीं जब जेलेंस्की ने रूस पर सवाल किया तो ट्रंप ने चुप्पी साध गए.
इस दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ट्रंप को रूसी राष्ट्रपति पुतिन के टूटे वादों के बारे में चेतावनी दी. तीखी बहस के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की को कहा कि जब शांति के लिए तैयार हों तब वापस आइएगा. जानें आखिर दोनों नेताओं के कैसे छिड़ गई जुबानी जंग.
रूस यूक्रेन सीजफायर पर बातचीत
दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मीडिया के सामने खनिज डील पर चर्चा करने से पहले रूस यूक्रेन युद्ध पर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान यूक्रेन में सीजफायर पर बातचीत चल रही थी, जहां ट्रंप जल्द युद्ध रोकने पर जोर दे रहे थे. इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन अक्सर अपनी बात से मुकर जाते हैं.
जेलेंस्की पर भड़के राष्ट्रपति ट्रंप
इस बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, क्या आपको लगता है कि अमेरिका के ओवल ऑफिस में आकर उस प्रशासन पर हमला करना सम्मानजनक है जो आपके देश के विनाश को रोकने की हर तरह से कोशिश कर रहा है. वेंस के सवाल पर जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध के दौरान सबको समस्या होती हैं, यहां तक कि आपको भी, लेकिन आप अभी महसूस नहीं कर रहे हैं, हालांकि आप भविष्य में इसे महसूस करेंगे. जेलेंस्की की इस बात पर राष्ट्रपति ट्रंप भड़क गए.
क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की की बात पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हमें यह मत बताइए कि हम क्या महसूस करने जा रहे हैं. आप यह तय करने की स्थिति में नहीं हैं. हम एक बड़ी समस्या को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि आप अभी बहुत अच्छी स्थिति में नहीं हैं और आपके पास मौका नहीं हैं. लेकिन आपको पता ही नहीं चलता कि आप कार्ड खेल रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि लाखों लोगों की जिंदगी के साथ जुआ मत खेलिए. इससे तीसरे विश्व युद्ध का खतरा बढ़ रहा है.
उन्होंने जेलेंस्की से कहा कि आप जो कर रहे हैं, वह अमेरिका के लिए अपमानजनक है. डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि आप बड़ी मुसीबत में है. लेकिन हमारी वजह से आपके पास इससे सही सलामत बाहर निकलने का बहुत अच्छा मौका है.
हम नहीं होते तो दो हफ्ते में खत्म हो जाता युद्ध: ट्रंप
वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप से कहा कि हम युद्ध शुरु के बाद से ही अपने देश में मजबूती से टिके हैं. इस पर ट्रंप ने कहा कि हमने आपको 350 बिलियन डॉलर और सैन्य उपकरण दिए. लेकिन अगर आपके पास हमारे सैन्य उपकरण नहीं होते, तो उन्हें हमारी सेना का इस्तेमाल करना पड़ता, और यह युद्ध दो हफ्ते में खत्म हो जाता.
इस पर जेलेंस्की ने कहा कि मैंने तो पुतिन से तीन दिन में सुना था. यह दो हफ्ते कैसे हो गया. इसके बाद ट्रंप ने बातचीत खत्म करते हुए कहा कि इस तरह से बातचीत करना बहुत मुश्किल होगा. वहीं उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स ने कहा कि आपको अमेरिकी मीडिया के सामने लड़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, वो भी तब जब आप खुद गलत हैं. वहीं इस तीखी बहस के बाद बातचीत खत्म हो गई.