UK PM in India: ब्रिटिश PM स्टार्मर आज मोदी से मिलेंगे, द्विपक्षीय मुद्दाें सहित विजन 2035 पर करेंगे वार्ता

Bindash Bol

UK PM in India: ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के दो दिवसीय भारत दौरे का आज आखिरी दिन है। वे आज सुबह करीब 10 बजे पीएम मोदी से मिलेंगे और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) जल्द लागू करने पर बात करेंगे।

प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अपने पहले भारत दौरे पर आए स्टार्मर की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बृहस्पतिवार को मुंबई में मुलाकात होगी। पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे मुंबई में प्रधानमंत्री स्टार्मर की मेजबानी करेंगे। इस मुलाकात में दोनों देशों के साथ समयबद्ध कार्यक्रम विजन-2035 को आगे बढ़ाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की जुलाई में लंदन यात्रा के दौरान स्टार्मर ने भारत-यूके विजन 2035 का समर्थन किया था। यह दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने के संकल्प को दिखाता है। मुंबई में दोनों नेताओं की बैठक में इसको लेकर अहम चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी करीब पौने दो बजे ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में सीईओ फोरम में भाग लेंगे। इसके बाद करीब 2:45 बजे दोनों प्रधानमंत्री ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) के छठें संस्करण में शामिल होंगे और मुख्य भाषण देंगे।

विजन-2035 के रोडमैप की करेंगे समीक्षा

पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विजन 2035 रोडमैप के तहत भारत–ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। इस दौरान दोनों दिग्गज भारत–ब्रिटेन कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट (सीईटीए) और अन्य वैश्विक-क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विजन 2035 व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों के प्रमुख स्तंभों में कार्यक्रमों और पहलों का एक केंद्रित है।

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में 75 से अधिक देशों के लोग होंगे शामिल

तीन दिवसीय ग्लोबल फिनटेक फेस्ट-2025 में 75 से अधिक देशों के एक लाख से अधिक प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। आयोजन में लगभग 7500 कंपनियां, 800 वक्ता, 400 प्रदर्शक और भारतीय व विश्व स्तर के 70 प्रमुख नियामक संस्थान भाग लेंगे। इसमें सिंगापुर का मौद्रिक प्राधिकरण (मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर), जर्मनी का ड्यूश बुंडे बैंक जैसे प्रतिष्ठित नियामक शामिल है।

इससे पहले बीते दिन मुंबई में शीर्ष उद्यमियों और व्यापारिक नेताओं से मुलाकात के दौरान ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने कहा कि हमने जुलाई में भारत के साथ बड़ा व्यापार समझौता किया है। यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के बाद यह हमारा सबसे बड़ा समझौता है। साथ ही, यह किसी भी देश की ओर से किया गया सबसे बेहतर समझौता है। संभवत: भारत का भी यह अब तक का सबसे बड़ा समझौता है। उन्होंने कहा, यह मात्र एक कागज का टुकड़ा नहीं है, यह विकास का लॉन्चपैड है। भारत के साथ व्यापार तेज एवं सस्ता होने वाला है। भारत में विकास का मतलब ब्रिटिश लोगों के लिए देश में अधिक विकल्प, स्थिरता और रोजगार है। ताज महल पैलेस में कारोबारियों के साथ बातचीत के दौरान एक हल्के-फुल्के पल में उन्हें सेल्फी लेते हुए भी देखा गया। इससे पहले, 125 सदस्यीय भारी-भरकम प्रतिनिधिमंडल के साथ दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे स्टार्मर का मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

पीएम स्टार्मर का स्वागत, बैठक की प्रतीक्षा है : मोदी

पीएम मोदी ने पोस्ट में कहा कि ब्रिटेन के अब तक के सबसे बड़े व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की पहली ऐतिहासिक यात्रा पर आए पीएम स्टार्मर का स्वागत है। मजबूत और पारस्परिक रूप से समृद्ध भविष्य के हमारे साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए हमारी बैठक की प्रतीक्षा है। ब्रिटेन ने कहा कि स्टार्मर की यात्रा का मकसद ब्रिटेन-भारत व्यापार समझौते से मिली गति को और आगे बढ़ाना है।

मोदी-स्टार्मर मुलाकात में 4 अहम मुद्दे…

  • व्यापार और निवेश: दोनों देशों ने हाल ही में एक बड़ा व्यापार समझौता (CETA) किया है। इस पर चर्चा होगी ताकि व्यापार को और बढ़ाया जा सके, जिससे दुकानों, कारोबार और नौकरियों में बढ़ोतरी हो।
  • तकनीक और इनोवेशन: फिनटेक (डिजिटल पैसे का लेन-देन), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्वांटम कंप्यूटिंग (नई तरह के सुपरफास्ट कंप्यूटर) और साइबर सिक्योरिटी (ऑनलाइन सुरक्षा) जैसे क्षेत्रों में दोनों देश मिलकर काम करेंगे।
  • डिफेंस और सिक्योरिटी: आतंकवाद को रोकने, खालिस्तानी गतिविधियों पर नजर रखने और आर्थिक अपराधियों को पकड़ने के लिए बात होगी।
  • जलवायु, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और आपसी रिश्ते: दोनों देश पर्यावरण को बचाने, साफ ऊर्जा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा और लोगों के बीच दोस्ती बढ़ाने पर भी ध्यान देंगे।

जुलाई में भारत-UK ने FTA पर साइन किए

भारत-ब्रिटेन ने इसी साल जुलाई में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर दस्तखत किए थे। इस समझौता का मकसद आपसी व्यापार को 2030 तक दोगुना करके 120 अरब डॉलर तक पहुंचाना है।

FTA से भारतीय प्रोडक्ट्स जैसे- कपड़े, चमड़ा और एग्री प्रोडक्ट को ब्रिटेन में बेचना आसान हो जाएगा। स्टार्मर का दौरा दोनों देशों के वाणिज्यिक संबंधों को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बेंगलुरु में इन्वेस्टमेंट और टेक्नोलॉजी पर बात करेंगे

मुंबई के बाद कीर स्टार्मर बेंगलुरु जाएंगे। बेंगलुरु भारत का टेक्नोलॉजी हब है, जहां वे निवेश और तकनीक पर बात करेंगे।
उनका मकसद भारत-ब्रिटेन टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी इनिशिएटिव (TSI) को तेज करना है। इसमें AI, क्वांटम कंप्यूटिंग और बायोटेक जैसे सेक्टर शामिल हैं। FTA के बाद निवेश बढ़ाने पर खास जोर होगा।

  • टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी इनिशिएटिव (TSI): भारत और ब्रिटेन ने हाल ही में TSI नाम का एक प्रोग्राम शुरू किया है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्वांटम कंप्यूटिंग, बायोटेक्नोलॉजी और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम होगा। स्टार्मर बेंगलुरु में टेक कंपनियों और स्टार्टअप ओनर्स से मिलेंगे और इस प्रोग्राम को तेज करने की योजना बनाएंगे।
  • निवेश बढ़ाने का प्लान: स्टार्मर ब्रिटिश कंपनियों को भारत में ज्यादा पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, खासकर टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में। इससे भारत में नई नौकरियां पैदा होंगी और अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।
  • स्टार्टअप्स को सपोर्ट: बेंगलुरु में स्टार्मर स्टार्टअप के साथ बात करेंगे। वे उन्हें ब्रिटेन में बिजनेस शुरू करने के लिए प्रेरित करेंगे और सहयोग के नए मौके तलाशेंगे।

ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने बुधवार को मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ फिल्म देखी। उन्होंने यशराज स्टूडियो का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सीईओ अक्षय विधानी से भी मुलाकात की। उन्होंने कौन सी फिल्म देखी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Share This Article
Leave a Comment