Umar Ansari arrested : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार किया है. गाजीपुर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में उमर अंसारी को दारुलशफा स्थित विधायक निवास से अरेस्ट किया है. पुलिस ने स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर कार्रवाई को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर पुलिस ने जिस वक्त उमर अंसारी को गिरफ्तार किया, उस दौरान वो लखनऊ के विधानसभा आवासीय परिसर दारुलशफा में मौजूदा था. दारुलशफा में प्रदेश के कई पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधियों का निवास है. दारुलशफा से उमर की गिरफ्तारी अपने आप में बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
क्या है मामला?
हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन जानकारी के मुताबिक, उमर के खिलाफ गाजीपुर जिले में कई मामले दर्ज थे, उन्हीं मामलों की संलिप्तता के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं ये कहा जा रहा है कि उमर के खिलाफ अदालत से गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था.
लखनऊ में गिरफ्तारी के बाद कड़ी सुरक्षा में उमर को पुलिस गाजीपुर ले गई. उमर अंसारी को पुलिस संबंधित अदालत में पेश करेगी. गिरफ्तारी के बाद गाजीपुर और लखनऊ दोनों शहरों में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है. उमर की गिरफ्तारी से अंसारी परिवार एक बार फिर से कानून की पकड़ में आता दिख रहा है.
अंसारी परिवार पर कस रहा शिकंजा
मुख्तार अंसारी का नाम प्रदेश में अपराधिक राजनीति के मामले में लंबे समय तक चर्चा में रहा. मुख्तार का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी पहले से ही कई मामले में आरोपी हैं. वहीं अब उमर अंसारी की गिरफ्तारी के बाद अंसारी परिवार पर कानून का शिकंजा कसता दिख रहा है. वहीं अंसारी परिवार पर पुलिस और कानून का शिकंजा कसने से पूर्वांचल की राजनीति पर भी असर पड़ सकता है.
