Universe : ब्रह्मांड की यात्रा

Bindash Bol

ध्रुव गुप्त
(आईपीएस) पटना

Universe : दुनिया भर के साहित्य ऐसे उल्लेखों से भरे पड़े हैं कि पृथ्वी पर कुछ ऐसी रहस्यमय लेकिन अदृश्य गुफाएं हैं जिनमें प्रवेश करते ही दूसरे लोक के दरवाजे खुल जाते हैं। इन रहस्यमय रास्तों से दूसरी दुनिया के लोग भी पृथ्वी पर आते रहे हैं। हिन्दू और बौद्ध योगियों ने अरुणाचल, तिब्बत, उत्तराखंड में ऐसी कुछ गुफाओं के दावे किए हैं। इन योगियों के परलोक प्रवेश के ऐसे कुछ अनुभवों के बारे में पढ़ना और उसके बारे में सोचना बेहद रोमांचक लगता है। साक्ष्य के अभाव में विज्ञान ऐसे दायों को स्वीकार तो नहीं करता, लेकिन इतना तो वह भी मानने लगा है कि हमारी पृथ्वी पर ऐसे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड हैं जिनमें प्रवेश करते ही वस्तुएं गायब हो जा सकती हैं।बरमूडा ट्राएंगल में बहुत सारे जहाजों और वायुयानों के कुछ रहस्यमय ढंग से गायब होने और उनके अवशेष भी नहीं मिलने के पीछे ऐसे ही किसी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड को जिम्मेदार माना गया है। इसके अलावा वैज्ञानिकों ने वर्म होल की बात करनी भी शुरू कर दी है। ये वर्म होल ब्रह्मांडीय सुरंग की तरह होते हैं जो अंतरिक्ष-समय के अलग-अलग बिंदुओं को जोड़ते हैं। ये वर्म होल ब्रह्मांड के दो बिंदुओं के बीच की वास्तविक दूरी को कम कर वहां तक पहुंचने का एक बहुत छोटा रास्ता बना देते हैं। यही बात भयंकर गुरुत्वाकर्षण वाले ब्लैक होल के बारे में भी कहा जाने लगा है। माना जाता है कि इन ब्लैक होल के भीतर गिरने वाली चीजें दूसरी दुनिया या आयामों में पहुंच जाती हैं।

ब्रह्मांड के एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक पहुंचने के विज्ञान के ये शोध अभी प्रारंभिक अवस्था में ही हैं लेकिन इनसे हमारे योगियों के दूसरे लोकों तक पहुंचा देनेवाली अदृश्य गुफाओं के दावों को बल अवश्य मिला है। ऐसी यात्राओं के साक्षी हम तो शायद नहीं बन पाएंगे लेकिन यह उम्मीद जरूर है कि इन वर्म होल अथवा अदृश्य गुफाओं के माध्यम से हमारी भावी पीढ़ियां पलक झपकते ही ब्रह्मांड के एक कोने से दूसरे कोने तक का रोमांचक सफर अवश्य करेंगी।

Share This Article
Leave a Comment