UP Board Results: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, दसवीं में यश प्रताप ने किया टॉप

Dilip Kushwaha

UP Board Results: यूपी बोर्ड की परीक्षा 2025 में शामिल हुए 54 लाख से अधिक छात्रा का इंतजार बस खत्म हो गया है। बोर्ड ने आज दोपहर 12.30 बजे अपने आधिकारिक वेबसाइट पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसे विद्यार्थी और उनके अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

दोनों कक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा प्रयागराज स्थित यूपीएमएसपी मुख्यालय से की गई। वहीं, रिजल्ट ऑनलाइन जारी किए गए हैं। थोड़े दिन बाद विद्यार्थियों की मार्कशीट स्कूलों को भेजी जाएंगी। इस साल परीक्षा में पास छात्र-छात्राओं को एक अलग तरीके की मार्कशीट दी जाएगी, जो विशेष रूप से अधिक मजबूत और टिकाऊ होगी। इस नई मार्कशीट पर न तो पानी का असर होगा, न ही धूप और छांव से इसे कोई परेशानी होगी, क्योंकि यह अलग-अलग रंगों में दिखेगी।

10वीं में 90.11% बच्चे पास, 10वीं में यश प्रताप सिंह, 12वीं में महक जायसवाल टॉपर

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल जारी कर दिया है। इस बार 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11% रहा है। हाईस्कूल में यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है।

यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षाओं के परिणाम जारी, महक जायसवाल ने मारी बाजी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से शुक्रवार, 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे हाईस्कूल के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन मोड में जारी किए गए है। करीब 27 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार आज समाप्त हो गया।नतीजों की घोषणा बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की उपस्थिति में की गई
कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी

कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने 12वीं का रिजल्ट जारी दिया गया है। इंटरमीडिएट उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 फीसदी रहा। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रयागराज की महक जायसवाल ने टॉप किया है।

रिजल्ट कैसे चेक करें?

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in, upresults.nic.in और results.digilocker.gov.in पर देख सकते हैं।
ऐसे करें चेक

-आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in , upresults.nic.in पर जाएं।

-‘UP Board Result 2025’ पर क्लिक करें।

  • अपना स्कूल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद रिजल्ट ओपन हो जाएगा। इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें।

इसके अलावा छात्र डिजिलॉकर ऐप की मदद से भी अपनी डिजिटल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें क्यूआर कोड और डिजिटल हस्ताक्षर शामिल होंगे।

Share This Article
Leave a Comment