US Canada trade war : कनाडा के पलटवार से डोनाल्ड ट्रंप बैकफुट पर

Bindash Bol

US Canada trade war : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के बाद अब कनाडा पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की अपनी योजना को टालने की घोषणा की है। ये रोक मंगलवार से प्रभावी होगी और 30 दिनों तक जारी रहेगी।

दरअसल हुआ यूं की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के साथ ही अन्य देशों पर टैरिफ की बरसात कर रहे हैं। उन्होंने कनाडा मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाकर दबाव बनाया। अब दूसरे देशों ने इस पर जवाब देना शुरू कर दिया है। अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ के बाद कनाडा ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ की घोषणा कर दी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बारे में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मैक्सिको की राष्ट्रपति शीनबाम से बात की है। इसके बाद शीनबाम ने घोषणा करते हुए कहा कि ट्रंप से बातचीत के बाद अमेरिका लगाए गए टैरिफ को एक महीने के लिए टालने पर सहमत हो गया है।

कनाडा और मेक्सिको की ओर से सीमा पर सुरक्षा को सुधारने के लिए कदम उठाने और ड्रग तस्करी पर कार्रवाई करने के वादे के बाद अमेरिका ने ये फ़ैसला लिया है।

कनाडा और मेक्सिको वे देश हैं जिनके साथ अमेरिका सबसे अधिक कारोबार करता है। दोनों देशों ने ट्रंप की ओर से टैरिफ़ लगाए जाने के एलान के बाद जवाबी कार्रवाई की बात कही थी।

कनाडा ने कहा है कि वह सीमा से फेंटानिल ड्रग की तस्करी पर रोक लगाने के प्रयासों की निगरानी के लिए एक अधिकारी को नियुक्त करेगा। वहीं मेक्सिको भी ट्रंप के साथ हुए समझौते के तहत सीमा पर अपने 10 हज़ार सैनिकों को भेजने के लिए राज़ी हो गया है। मगर अमेरिका चीन के मुद्दे पर चुप्पी साथ रखी है।

Share This Article
Leave a Comment