US-China Trade War: अमेरिका-चीन के बीच छिड़ा ट्रेड वॉर, भारत के टेक्नोलॉजी सेक्टर को ऐसे पहुंचा फायदा!

Bindash Bol

US-China Trade War: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद एक बार फिर दोनों देशों के बीच खुलकर ट्रेड वॉर छिड़ने की संभावनाएं बन रही हैं, वहीं राष्ट्रपति जो बाइडेन भी चीन पर एक कड़ा प्रहार करके जा रहे हैं. इस पूरी कवायद का फायदा भारत के टेक्नोलॉजी सेक्टर खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग को मिलने जा रहा है.

अमेरिका की पॉपुलर टेक कंपनी Apple ने भी कोविड के बाद से चीन से दूरी बनाना शुरू कर दी थी. इसका फायदा भारत को मिला और एपल ने iPhone की सोर्सिंग यहां से करना शुरू कर दिया. अब कंपनी भारत में अपने अन्य प्रोडक्ट बनाने पर भी फोकस कर रही है.

पावर बैंक की बैटरी जाएगी इंडिया से
एपल की राह पर चलते हुए एक और अमेरिकी कंपनी ने अपने प्रोडक्ट की मेन सोर्सिंग के लिए अब भारत का चुनाव किया है. यहां बात हो रही है पावर बैंक बनाने वाली कंपनी Anker की, जो अब लिथियम-आयन सेल्स को भारत से सोर्स करेगी.

एंकर ने चेन्नई की कंपनी मनौथ ग्रुप के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. एंकर भारत से लिथियम आयन सेल्स को इंपोर्ट करेगी. जो बाइडेन सरकार ने अपने एक आदेश में इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए चीन से इंपोर्ट किए जाने वाले लिथियम सेल पर 25 प्रतिशत ड्यूटी लगा दी है, जिसका पालन 2026 से होना है. इसी को देखते हुए कंपनी ने अब इंडिया से सेल्स को सोर्स करने का प्लान बनाया है.

भारत से जाएंगे 10 लाख सेल्स

मनौथ ग्रुप के पास आंध्र प्रदेश में 270 MWh की एक लिथियम आयन सेल फैक्टरी है. कंपनी अगले 6 महीने तक हर महीने एंकर को 10 लाख लिथियम सेल्स की आपूर्ति करेगी. इसके लिए कंपनी अब फिलहाल अपनी कैपेसिटी बढ़ाने पर फोकस कर रही है. साथ ही एक्स्ट्रा टेस्टिंग इक्विमेंट भी लगा रही है.

कंपनी के वाइस चेयरमैन जसवंत मनौथ का कहना है कि उसकी ये फैक्टरी नई है. ये फैक्टरी हर महीने 10 लाख लिथियम सेल्स की आपूर्ति कर सकती है.

Share This Article
Leave a Comment