US Tariff: अमेरिका का नया टैरिफ झटका, भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का जारी किया नोटिस, 27 अगस्त से होगा लागू

Bindash Bol

US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह टैरिफ 27 अगस्त 2025 की रात 12 बजे से लागू होगा। अब भारत को अमेरिका को कुल 50% टैरिफ देना होगा। इस फैसले के खिलाफ भारत ने सख्त रुख अपनाया है। सरकार का कहना है कि अमेरिका आर्थिक दबाव बना रहा है, लेकिन भारत इसके आगे झुकेगा नहीं और अपने फैसले पर डटा रहेगा।

कुछ ही घंटों में टैरिफ का डबल झटका

यह नोटिस अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग और यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन की ओर से जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि यह टैरिफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 6 अगस्त को साइन किए गए कार्यकारी आदेश के तहत लागू किया जा रहा है। अमेरिका ने कहा है कि भारत से आने वाले कई चीजों पर नया टैरिफ लागू होगा। नोटिस में जिन सामानों की सूची दी गई है, उन पर यह टैरिफ तब लगेगा जब वे सीधे उपभोग के लिए अमेरिका भेजे जाएंगे या गोदाम से निकालकर बाजार में बेचे जाएंगे।

अन्य देशों पर भी अतिरिक्त टैरिफ लगा सकता है अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि अगर रूस के साथ कोई समझौता नहीं होता है, तो वह रूस से व्यापार करने वाले अन्य देशों पर भी अतिरिक्त टैरिफ या पाबंदियां लगा सकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आने वाले हफ्तों में स्थिति में कोई प्रगति नहीं होती है तो इसके इसके नतीजे खराब हो सकते हैं।

कुल टैरिफ बढ़कर 50%

अब तक अमेरिका ने चीन जैसे बड़े देशों पर, जो रूस का तेल खरीदते हैं, ऐसे कदम नहीं उठाए हैं। इस साल अगस्त में ट्रंप ने भारत से आने वाले सामान पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया था। इस कदम के बाद भारत के उत्पादों पर कुल टैरिफ बढ़कर 50% हो गया है। यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment