उत्तर प्रदेश के मीरपुर में वोटिंग के दौरान हंगामा और ककरौली में पथराव

Bindash Bol

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए चल रही वोटिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ. ककरौली में भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को खूब दौड़ाया. बवाल को देखते हुए एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. मुजफ्फरनगर में हंगामा और पथराव मामले में पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है. पथराव स्थल पर फ्लेग मार्च निकाला जा रहा है. पुलिस ने पथराव वाली गलियों में फ्लेग मार्च किया. गली मोहल्ले में पुलिस फोर्स निगरानी कर रही है.

मीरापुर में भीड़ ने क्यों बरसाए पत्थर?


ककरौली में गांव वालों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया और जमकर हंगामा मचाया.गांव वालों का आरोप है कि उनसे कहा गया था कि उनका वोट पहले ही डाला जा चुका है. पोलिंग बूथ पहुंचने पर उनको वापस भेज दिया गया, जिसकी वजह से वह गुस्सा गए. ग्रामीणों ने इस दौरान सड़क जाम कर जमकर पथराव किया.

RLD प्रत्याशी का आरोप- हो रही फर्जी वोटिंग


मिथिलेश पाल से पहले कुंदरकी में भी सपा प्रत्याशी का बवाल देखने को मिला था. सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने पुलिस संग जमकर बहस की और उन्होंने प्रशासन पर गांव के भीतर चेक पोस्ट बनाने और आधार कार्ड चेक करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि 275 बूथों पर सपा के पोलिंग एजेंट नहीं बनाने दिए गए. सपा उम्मीदवार ने तो पुलिस पर ही वोट डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी की पर्ची से वोट डाले जा रहे हैं.

बुर्के वाले वोटर्स की नहीं हो रही चैकिंग’


उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. लेकिन आरएलडी उम्मीदवार का आरोप है कि यहां फर्जी वोटिंग हो रही है. बुर्कों में मौजूद वोटर्स की चैकिंग नहीं हो रही. बाहर से हथियारबंद लोगों को बुलाकर मदरसों में रुकवाया गया है.

Share This Article
Leave a Comment