Uttarakhand : केदारनाथ जा रहा हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के पास क्रैश, पायलट और एक बच्चा समेत 7 की मौत

Bindash Bol

Uttarakhand : उत्तराखंड के केदारनाथ में आज सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. ये हादसा गौरीकुंड क्षेत्र के पास हुआ है. हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई है. हादसा खराब मौसम के कारण हुआ है. घटना के बाद NDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई है. हालांकि मौसम खराब होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. घटनास्थल पर हेलिकॉप्टर के मलबे के अवशेष बिखरे हुए हैं. घटना की सूचना घास काटने वाली महिलाओं ने धुंआ देखने के बाद दी. इस पूरी घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है.
केदारनाथ में जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. वह आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है. पूरी घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है. इस पूरे हादसे में 5 एडल्ट और एक बच्चे समेत पायलत की मौत हो चुकी है. घटना के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई. वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया और इसके साथ ही प्रशासन को जानकारी दी.

चारधाम यात्रा के दौरान यात्री परेशानी से बचने और चढ़ाई न करने के लिए हेलिकॉप्टर का उपयोग करते हैं. हाल के दिनों में केदारनाथ में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पिछले दिनों एक हेलिकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. इसके अलावा कुछ दिन पहले उड़ान भरने से पहले ही एक और हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था.

केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहा था हेलिकॉप्टर

केदारनाथ के पास जो हेलिकॉप्टर क्रेश हुआ है उसने आज सुबह लगभग 5:20 बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी, जो कुछ ही मिनिटों बाद गौरीकुंड के पास हादसे का शिकार हो गया. हेलिकॉप्टर में सवार लोग उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के बताए जा रहे हैं.

Share This Article
Leave a Comment