Vice Presidential Election: सीपी राधाकृष्णन या बी सुदर्शन… कौन होगा भारत का अगला उपराष्ट्रपति? वोटिंग आज

Siddarth Saurabh
  • BJD, BRS के बाद अकाली दल ने उपराष्ट्रपति चुनाव से बनाई दूरी

Vice Presidential Election : उपराष्ट्रपति के लिए आज मंगलवार को मतदान होगा. आज ही के दिन शाम तक नतीजे घोषित होंगे। इसके साथ ही देश को 50 दिन बाद जगदीप धनखड़ की जगह नया उपराष्ट्रपति मिलेगा. 21 जुलाई को धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने के चलते चुनाव हो रहा है. जी हा, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज यानी मंगलवार को वोटिंग है. सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी और छह बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. नतीजा भी उसी शाम आ जाएगा. एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन हैं तो वहीं इंडिया ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट डालते हैं. इसमें राज्यसभा के मनोनीत सांसद भी वोट डालते है. इसके लिए व्हिप जारी नहीं होता और गुप्त मतदान होता है.

सांसद अपनी मर्जी के हिसाब से वोट डालने के लिए स्वतंत्र हैं. लेकिन मोटे तौर पर पार्टी लाइन के हिसाब से ही वोट डाले जाते हैं. हालांकि, पहले के चुनावों में क्रॉस वोटिंग होती आई है और इस बार भी इसकी संभावना है. इस समय राज्यसभा में 239 और लोकसभा में 542 सांसद हैं यानी जीत के लिए 391 का आंकड़ा चाहिए. एनडीए के पास 425 सांसद हैं जबकि उसे कुछ अन्य दलों के वोट मिलने का भी भरोसा है.

उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए क्या है जादुई आंकड़ा?

वर्तमान में लोकसभा 542 और राज्यसभा में 239 सांसद हैं. दोनों सदनों के कुल सदस्य 781 हैं. जीत के लिए किसी भी प्रत्याशी को 391 सांसदों का समर्थन चाहिए होगा. इसी बीच नवीन पटनायक की बीजेडी, चंद्रशेखर राव की बीआरएस और शिरोमणि अकाली दल ने मतदान से अलग रहने की घोषणा कर दी है, जिससे अब जीत के आंकड़ें में थोड़ा फेरबदल होगा. तीन पार्टियों के मिलाकर 12 सदस्य संसद में मौजूद हैं. अब सांसदों की संख्या 669 ही रह गई. जीत के लिए राधाकृष्णन या सुदर्शन को सिर्फ 385 सांसदों का समर्थन चाहिए.

आंकड़ों में कौन आगे?

एनडीए के पास दोनों सदनों में कुल 425 सासंद मौजूद हैं. इसके साथ ही वाईएसएआर ने भी एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को समर्थन दिया है. अब एनडीए के पास 436 सांसदों के वोट होंगे. आंकड़ों में देखा जाए तो एनडीए उम्मीदवार की जीत तय है.

वहीं विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी की बात करें तो 324 वोट ही हैं. मतलब जीत के लिए 112 वोटों का अतंर है. इसके अलावा सात सांसद निदर्लीय हैं, जिन्होंने अभी तक किसी का समर्थन नहीं किया है. वहीं जेडपीएम, अकाली दल और आम आदमी पार्टी की स्वाति मालिवाल का स्टैंड भी क्लियर नहीं है. बहरहाल यदि विपक्षी उम्मीदवार के पक्ष में कुछ क्रॉस वोटिंग भी होती है, तब भी जीत काफी दूर नजर आ रही है.

एनडीए से कौन है उम्मीदवार?

BJP के नेतृत्व वाले NDA ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. वह महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और तमिलनाडु के बीजेपी के पुराने नेता हैं. अगर राधाकृष्णन चुनाव जीतते हैं, तो वह तमिलनाडु से तीसरे उपराष्ट्रपति होंगे. उनसे पहले सर्वपल्ली राधाकृष्णन और आर वेंकटरमन उपराष्ट्रपति बन चुके हैं. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है. वह बचपन से ही RSS से जुड़े रहे हैं.

इंडिया ब्लॉक से कौन उम्मीदवार?

इंडिया ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. विपक्ष इस चुनाव को आएसएस की विचारधारा वाले नेता और संविधान के मूल्यों की रक्षा करने वाले जज के बीच की लड़ाई के रूप में पेश कर रहा है. जस्टिस रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के जज और गोवा के लोकायुक्त रह चुके हैं.

किस पाले में कौन-सी स्‍थानीय पार्टी?

  • वाईएसआरसीपी ने एनडीए के पक्ष में वोट डालने का ऐलान किया है. उसके राज्यसभा में सात और लोकसभा में चार सांसद हैं. इस तरह एनडीए के पक्ष में 436 सांसद हैं.
  • आम आदमी पार्टी की स्वाति मालीवाल भी एनडीए के पक्ष में वोट डाल सकती हैं.
  • बीआरएस और बीजेडी मतदान से गैरहाजिर रहेंगी. नवीन पटनायक की बीजू जनता दल ने मतदान में हिस्सा न लेने का फैसला किया है.
  • बीआरएस के राज्य सभा में चार और बीजेडी के सात सांसद हैं. बीआरएस खुल कर एनडीए के साथ नहीं आ सकता, क्योंकि अगले कुछ महीनों में जुबली हिल्स विधानसभा का उपचुनाव है और वहां मुस्लिम मतदाताओं की बड़ी संख्या है.
  • लोकसभा के सात निर्दलीयों में तीन कहां वोट डालेंगे, यह अभी पक्का नहीं है. इसी तरह अकाली दल, जेडपीएम और वीओटीटीपी के एक-एक सांसदों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है.
Share This Article
Leave a Comment