Virat Kohli : विराट कोहली ने रविवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले वनडे मुकाबले में धुआंधार पारी खेलते हुए एक 135 रन बनाए। जिसके चलते भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना ली है। एक तरफ जहां विराट कोहली के वनडे में 52 वें शतक से फैंस खुश थे, तो वहीं मैच के बाद विराट कोहली ने ऐसा ऐलान कर दिया जिससे फैंस काफी मायूस हो गए हैं। दरअसल, पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि बीसीसीआई विराट कोहली और रोहित शर्मा से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की गुजारिश कर सकता है। ऐसे में विराट कोहली ने इस पर क्या कहा आइए जानते हैं…
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली की धुआंधार पारी
सबसे पहले विराट कोहली की धुआंधार पारी की बात की जाए तो 30 नवंबर को खेले गए वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने दिखा दिया कि वो अब भी पूरी तरह फॉर्म में है। उन्होंने 120 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए और उनके शतक की बदौलत भारतीय टीम 349 रन बना पाई। हालांकि, साउथ अफ्रीका ये टारगेट हासिल नहीं कर पाई और 49.2 ओवर में 332 रन बनाए, जिसके चलते भारत में 17 रनों से मैच जीत लिया। विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस दौरान विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की बात भी पूछी गई।
क्या विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में करेंगे वापसी
कुछ रिपोर्ट्स में दांवा किया गया था कि बीसीसीआई हाल ही में संन्यास लेने वाले दिग्गज खिलाड़ियों से फैसला बदलकर कुछ वक्त के लिए टेस्ट में लौटने की अपील कर सकता है। इस बीच रांची में वनडे मैच खेला गया। विराट कोहली शतक लगाने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड लेने के लिए पहुंचे, तो इस दौरान स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हर्षा भोगले ने उनसे इसी पर सवाल पूछा कि आप क्रिकेट का एक ही फॉर्मेट में खेल रहे हो? क्या ये हमेशा ऐसे ही रहने वाला है? जिसका जवाब विराट कोहली ने साफ-साफ दिया कि वो सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलेंगे। उन्होंने कहा कि ये हमेशा ऐसे ही रहने वाला है। मैं सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेल रहा हूं। यानी कि ये बात तो साफ है कि बीसीसीआई कितनी ही कोशिश कर लें विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के संन्यास के फैसले को वापस पलटने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
