Virat Kohli-MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की हार से उबरना मुश्किल साबित हो रहा है. घर पर ही टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने की शर्मिंदगी ने फैंस का दिल तोड़ दिया है. मगर ऐसे वक्त में क्रिकेट फैंस को एक ऐसी तस्वीर दिखी है, जिसने उन्हें बेहद खुश कर दिया है. इस खुशी की वजह हैं विराट कोहली और एमएस धोनी. रांची में वनडे मैच से पहले धोनी ने कोहली को अपने घर डिनर पर इनवाइट किया और फिर धोनी खुद कार चलाते हुए विराट को छोड़ने निकले.
ODI मैच से पहले धोनी के घर कोहली का डिनर
सोशल मीडिया पर 27 नवंबर की शाम अचानक माही-विराट की लहर चल पड़ी. फैंस को धोनी और विराट को देखने के लिए अक्सर IPL तक का इंतजार करना पड़ता है लेकिन इस बार IPL का नया सीजन शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज कप्तानों और खास दोस्तों को साथ देखने का मौका फैंस को मिल गया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेलने रांची पहुंचे विराट को धोनी ने अपने फार्महाउस में इनवाइट किया था और इसके लिए उन्होंने अपनी खास एसयूवी रेंज रोवर भी भेजी थी.
कोहली को छोड़ने खुद गए धोनी
धोनी के घर के पास कोहली के पहुंचते ही फैंस और मीडिया की भीड़ लग गई और हर कोई वीडियो बनाने लगा, जो फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. मगर सबसे खास नजारा तो कुछ देर बाद दिखा, जब कोहली वापस होटल लौटने लगे. ये इसलिए खास था क्योंकि धोनी उन्हें ड्रॉप करने गए. इस बार धोनी खुद अपनी रेंज रोवर चला रहे थे और कोहली उनके साथ ही आगे वाली सीट पर बैठे थे.
बस फिर क्या था, इसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर छा गए और बस हर कोई विराट माही की दोस्ती का जिक्र करते हुए पुराने दिनों को याद करने लगा, जब दोनों टीम इंडिया के लिए एक साथ खेल रहे थे. वैसे धोनी के घर इस खास डिनर के लिए टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत भी पहुंचे थे और उन्हें देखने के लिए भी फैंस की भीड़ उमड़ी पड़ी थी.
