Virat Kohli : कोहली की एक फॉर्मेट में हाईएस्ट सेंचुरी; रिकॉर्ड्स

Bindash Bol
  • विराट कोहली ने रांची में जमाया शतक
  • विराट कोहली का वनडे में 52वां शतक
  • विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

Virat Kohli : विराट कोहली अब एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 52वां शतक पूरा किया, जो इस फॉर्मेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उनके बाद टेस्ट क्रिकेट में 51 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर आते हैं। वहीं टी-20 इंटरनेशनल में 5 शतकों के साथ रोहित शर्मा सबसे छोटे फॉर्मेट में टॉप पर हैं।
विराट कोहली ने रांची में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जमाया है। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पहली बार मैदान पर उतर रहे थे और पहले ही मैच में दमदार पारी खेली है। उन्होंने ये शतक एमएस धोनी के घर में बनाया है और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा है।

ये कोहली का वनडे में 52वां शतक है। वह एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन से आगे निकल गए हैं। सचिन ने टेस्ट में 51 शतक जमाए हैं वहीं कोहली उनसे एक कदम आगे निकल गए हैं। विराट ने 102 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।

वनडे में पहले ही निकले आगे

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट ने सचिन को साल 2023 वर्ल्ड कप में ही पीछे कर दिया था। मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने अपना 50वां वनडे शतक जमाया था। अब कोहली ने ओवरऑल एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन को पीछे किया है। सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में भी कोहली ने शानदार पारी खेली थी, लेकिन शतक नहीं बना पाए थे।

रांची में कोहली ने चौका मार अपना शतक पूरा किया। अपनी पारी में शतक तक पहुंचने तक कोहली ने सात चौके और पांच छक्के मारे थे। ये उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ छठा वनडे शतक है। वहीं ये कोहली का 83वां इंटरनेशनल शतक है। टेस्ट में उनके नाम 30 शतक है। कोहली अब सिर्फ वनडे ही खेलते हैं। वनडे और टी20 में वह पहले ही संन्यास ले चुके हैं। कोहली एक समय सचिन के 100 इंटरनेशनल शतक तोड़ने के करीब दिख रहे थे। हालांकि, अब वह सिर्फ एक फॉर्मेट खेलते हैं तो ऐसे में कोहली का सचिन के मुकाम तक पहुंचना बहुत मुश्किल दिख रहा है।

Share This Article
Leave a Comment