Waqf ka virodh : वक्फ प्रॉपर्टी पर डाली नजर तो निकाल लेंगे आंखें… TMC सांसद का कैसा बयान?

Bindash Bol

Waqf ka virodh : ममता बनर्जी के सांसद (मथुरापुर) बापी हलदर ने बड़ा ही विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वक्फ की संपत्ति एक विशेष समुदाय की संपत्ति है, अगर इस पर कोई नजर उठाकर देखा तो उसकी आंखें निकाल लेंगे और उसके हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे. हलदर ने कहा कि वक्फ की संपत्ति की रक्षा करना हमारी और ममता बनर्जी की जिम्मेदारी है. आप इसके लिए निश्चिंत रहें.

बंगाल में वक्फ कानून का जमकर विरोध किया जा रहा है. शुक्रवार को बंगाल के मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना, मालदा और हुगली जिलों में हिंसा भड़क गई थी.इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं. 150 से ज्यादा लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद काफी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. कोर्ट ने सीएपीएफ की तैनाती का आदेश दिया है.

Share This Article
Leave a Comment