Weather Forecast : देशभर में मार्च महीने से ही मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी बारिश हो रही है तो कभी तापमान में हो रही बढ़ोतरी के चलते लोगों को गर्मी का एहसास हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ऐसे ही मौसम का हाल रहने वाला है. दिल्ली में दो दिन पहले हुई बूंदाबांदी का असर अब भी देखने को मिल रहा है. मौसम सुहाना बना हुआ है. अगले 2 से 3 दिनों में तापमान फिर बढ़ेगा, जिससे लोगों का गर्मी का अहसास हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 17 और 18 मार्च को हवाएं तेज रहेंगी. इनकी गति 25 से 35 किमी प्रति घंटे के आसपास रह सकती है.
विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में अगले दो दिन ठंडी हवाओं के चलते गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन 20 मार्च से गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है. विभाग के मुताबिक 19 मार्च से राजधानी के तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
बनी रहेगी बारिश जैसी स्थिति
उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ जिलों में आज बारिश जैसी स्थिति बनी रहेगी. वहीं कुछ जिलों के अधिकतम तापमान में तेजी से उछाल आया है. जानकारी के अनुसार राज्य में अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की लगातार गिरावट आएगी. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. इसके अलावा 18, 19 और 20 मार्च को प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है. इस दौरान तेज हवाएं चलने का अनुमान है. बिहार में रविवार को हुई बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में आज मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.
हीटवेव की शुरुआत
झारखंड के सात जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया और कुछ जिलों में गर्म हवाएं चलने के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को प्रदेश के चंद्रपुर में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. विभाग के मुताबिक इस बार गंभीर हीटवेव की शुरुआत जल्दी हो गई है. इसके अलावा गुजरात और मध्य प्रदेश के कई स्थानों और छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान दर्ज किया गया है.
बर्फबारी के साथ हो रही बारिश
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हिमपात हुआ जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. विभाग ने बताया कि राज्य में मंगलवार को छोड़कर शुक्रवार तक बारिश का दौर जारी रहेगा. राज्य के कुछ इलाकों में शनिवार शाम से हिमपात हो रहा है. विभाग ने कहा कि चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में 17 से 21 मार्च तक बारिश होने का अनुमान है.
हिमस्खलन का खतरा
उत्तराखंड के मौसम में इन दिनों उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कहीं तेज धूप खिल रही है, तो कहीं बादल नजर आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में शनिवार को भी उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में वर्षा का सिलसिला जारी रहा. ताजा बर्फबारी से पहाड़ी क्षेत्रों में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है.