World’s tallest Ram Statue in Goa: भारत के दक्षिण-पश्चिम में स्थित राज्य गोवा में लोग मौज-मस्ती करने और अपनी छुट्टिया बिताने जाते हैं. गोवा के बीच, खूबसूरत पार्टियां और नजारे लोगों को बहुत पसंद आते हैं. गोवा पुर्तगाली संस्कृति को समेटे हुए है. अब गोवा का संबंंध भगवान श्रीराम से जुड़ने जा रहा है. गोवा अपनी कई विशेषताओं के साथ-साथ अब भगवान राम के लिए भी जाना जाएगा.
ऐसा इसलिए क्योंकि गोवा में भगवान श्रीराम की प्रतिमा का अनावरण होने जा रहा है. भगवान राम की ये प्रतिमा विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. भगवान श्रीराम की इस प्रतिमा की ऊंचाई 77 फीट होगी. ये प्रतिमा कांस्य की होगी. प्रधानमंत्री मोदी आज भगवान राम की इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे. पीएम श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवत्तम मठ में इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
धनुष-बाण लिए है भगवान राम की प्रतिमा
भगवान राम की ये प्रतिमा नोएडा के प्रसिद्ध मूर्तिकार के मार्गदर्शन में बनाई गई है. इस मूर्तिकार का नाम राम सुतार है. ये राम सुतार वही हैं, जिन्होंने गुजरात में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को डिजाइन किया था. हाथ में धनुष-बाण लिए भगवान राम की ये प्रतिमा बनाई गई है. भगवान राम की इस प्रतिमा में दिव्यता व सौम्यता देखी और महसूस की जा सकती है.
श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवत्तम मठ का इतिहास
आज श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवत्तम मठ के 550 साल पूरे हुए हैं. इसी उपलक्ष्य में भगवान राम की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण होगा. प्रतिमा के साथ-साथ एक रामायण थीम पार्क और राम संग्रहालय का भी निर्माण किया जा रहा है. बता दें कि श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ, पहला गौड़ सारस्वत ब्राह्मण वैष्णव मठ है.
यह द्वैत संप्रदाय का अनुसरण करता है, जिसकी स्थापना जगद्गुरु माधवाचार्य ने 13वीं शताब्दी में की थी. इस मठ का मुख्यालय कुशावती नदी के तट पर दक्षिण गोवा के एक छोटे से कस्बे पर्तगाली में स्थित है.
