YouTuber Jyoti : पाक इंटेलिजेंस के एजेंट की तरह काम करती थी यूट्यूबर ज्योति

Bindash Bol

YouTuber Jyoti : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. हरियाणा पुलिस के मुताबिक ज्योति पाकिस्तानी इंटेलिजेंस से जुड़ी हुई थी और उसके सभी टूर पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी ही तय करती थी. ज्योति को पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) में सीनियर अफसर शाकिर उर्फ राणा शाहबाज सीधा डील करता था. शाकिर ज्योति मल्होत्रा को टास्क दिया करता था.

वहीं ज्योति भारत में अपने साथियों की मदद से उस टास्क को पूरा करती थी. ज्योति के मोबाइल फोन की जांच में पता चला है कि वह एक नंबर पर सबसे ज्यादा बात करती थी. यह नंबर किसी जट रंधावा नाम के व्यक्ति का था. पुलिस ने जब इस व्यक्ति के बारे में पड़ताल की तो पता चला कि यह जट रंधावा कोई और नहीं, बल्कि पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव का सीनियर अफसर शाकिर है.

डीएसपी हिसार कमलजीत ने बताया कि शाकिर नाम पर संदेह होने की आशंका के चलते ही ज्योति ने उसका नाम जट रंधावा नाम से सेव किया था. ज्योति शाकिर से वाट्सऐप पर कम, स्नैप चैट व टेलीग्राम पर ज्यादा बात करती थी. इन्हीं दोनों माध्यमों से वह शाकिर को सूचनाएं भी भेजती थी.

दानिश ने कराई शाकिर से मुलाकात

हिसार पुलिस के मुताबिक ज्योति को शाकिर से मुलाकात पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी दानिश ने कराई थी. दानिश से ज्योति की मुलाकात पहली बार उस समय हुई जब वह पाकिस्तान जाने के लिए वीजा का आवेदन करने गई थी. ज्योति ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि दानिश ने एक नजर में ही उसे भांप लिया था और दस मिनट की ही बातचीत में उसे देश में पाकिस्तान के लिए काम करने को राजी कर लिया था. चूंकि ज्योति पहले से लग्जरी लाइफ की शौकीन थी, इसलिए उसने भी बिना देरी किए इस ऑफर को झटक लिया था.

अरमान करता था सेना की जासूसी

पुलिस के मुताबिक ज्योति ने देश के अलग अलग हिस्सों में सैन्य ठिकानों की निगरानी और वहां की खुफिया जानकारी एकत्र करने की जिम्मेदारी नूंह मेवात जिले में राजाका गांव निवासी अरमान को दी थी. ज्योति की निशानदेही पर नूंह मेवात की पुलिस ने अरमान को भी अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने उसके मोबाइल से ढेर सारी फोटो, वीडियो एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. इसमें ज्यादातर फोटो और वीडियो गुरुग्राम स्थित आयुध डिपो समेत अन्य संवेदनशील स्थानों से संबंधित हैं. पुलिस ने अरमान के मोबाइल और लैपटॉप कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

मोबाइल-लैपटॉप की हो रही है जांच

हिसार के डीएसपी कमलजीत के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेशकर पांच दिन के कस्टडी रिमांड पर लिया गया है. उसके मोबाइल फोन और लैपटॉप को भी कब्जे में लेकर फोरेंसिक लैब भेजा गया है. पुलिस कोशिश कर रही है कि इसमें से डिलीट किए गए डाटा को भी रिकवर कर लिया जाए. इससे पता चल सकेगा कि इसने कौन-कौन सी सूचना दुश्मन देश को भेजी है. उन्होंने बताया कि ज्योति के फोन और लैपटॉप की प्राथमिक जांच में ही साफ हो गया है कि वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी के लिए काम करती थी. इस संबंध में पुलिस को पर्याप्त सबूत भी मिल गए हैं.

Share This Article
Leave a Comment