Indian Cricket Team : अब टीम इंडिया का ढाई साल में तीन वर्ल्ड कप पर नजर

Bindash Bol

Indian Cricket Team : चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया ही नहीं पूरा देश जश्न के मूड में है. इस जीत की वजह से होली की शुरुआत पहले ही हो चुकी है. लेकिन टीम इंडिया की नजर अब आने वाले ढाई साल में तीन विश्व कप पर है. अगर आंकड़ों पर नजर दौड़े तो करीब 10 महीनों के अंदर 2 बड़े खिताब. पूरे 11 साल हर देश, हर टूर्नामेंट से खाली हाथ लौटने वाली टीम इंडिया आखिरकार उन चूके हुए मौकों की भरपाई करने लगी है. पिछले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया ने अब चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली. साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ये भी साफ कर दिया है कि वो अभी रिटायर नहीं होने वाले. ऐसे में अब हर फैन यही ख्वाब देख रहा है कि दोनों टीम इंडिया को आगे भी चैंपियन बनाए और आने वाले ढाई साल में दोनों दिग्गजों को ये मौके मिलने भी वाले हैं.

पिछले कई सालों से एक साथ टीम इंडिया की हर दिल तोड़ने वाली हार के गवाह बने रोहित और विराट अब अपने सपनों को जी रहे हैं. दोनों ने मिलकर पिछले 10 महीनों में दो बड़े खिताब जीते हैं. सिर्फ जीते ही नहीं, बल्कि दोनों ने वो ट्रॉफी अपनी झोली में डालने में खुद बड़ी भूमिकाएं निभाईं. इसने दोनों दिग्गजों की भूख को और बढ़ा दिया है और कम से कम अगले दो-ढाई साल तक ये दोनों दिग्गज खेलने की ख्वाहिश रख रहे हैं.

ढाई साल में 2 खिताब जीतने के मौके

आने वाले ढाई साल की बात करें तो टीम इंडिया को इस अवधि में तीन बड़े आईसीसी टूर्नामेंट खेलने हैं. इसकी शुरुआत अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 से होगी. हालांकि रोहित और विराट इसका हिस्सा नहीं होंगे क्योंक पिछले साल चैंपियन बनने के बाद ही विराट और रोहित ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. मगर 2027 में दोनों के पास दो बड़े मौके होंगे. इसमें पहला चांस तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है, जिसकी शुरुआत इस साल ही हो जाएगी और 2027 में इसका फाइनल खेला जाएगा.

टीम इंडिया ने टेस्ट चैंपियनशिप के पहले और दूसरे फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा था. एक बार ये हार कोहली की कप्तानी में मिली थी और दूसरी बार रोहित की कप्तानी में. तीसरी बार टीम इंडिया इस फाइनल के लिए क्वालिफाई ही नहीं कर पाई. ऐसे में चौथी कोशिश में दोनों के पास इसे जीतने का मौका होगा. हालांकि, रेड बॉल क्रिकेट में दोनों की हालिया फॉर्म को देखते हुए ये सबसे मुश्किल नजर आ रहा है.

मगर 2027 में वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन होगा, जो साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. रोहित और विराट की उम्र को देखते हुए सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये दोनों दिग्गज इस टूर्नामेंट तक टिक पाएंगे. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों ने बल्ले और बयानों से जवाब दे दिया है. ऐसे में दोनों के पास ये दो खिताब जीतने के मौके हैं, जो थोड़ा मुश्किल जरूर लगते हैं लेकिन काबिलियत और बड़े टूर्नामेंट के प्रदर्शन को देखते हुए इनकार नहीं किया जा सकता.

टीम इंडिया खेलेगी 27 वनडे
अब सवाल ये है कि वर्ल्ड कप 2027 से पहले दोनों को कितने मैच खेलने के मौके मिलेंगे? अगर रोहित और विराट आगे चलकर केवल ODI फॉर्मेट खेलते हैं, तो वर्ल्ड कप तक ये दोनों 27 वनडे मैच खेल सकते हैं. ये 27 मैच 9 अलग-अलग सीरीज में बंटे हुए हैं, जो भारत के अलावा अलग-अलग देशों में खेली जाएंगी, जिसमें से 3 तो इसी साल होनी हैं. आगे चलकर टीम इंडिया कब और कहां वनडे सीरीज खेलेगी, उसकी पूरी जानकारी यहां देखिए-

  • अवे – बांग्लादेश में 3 ODI (अगस्त 2025)
  • अवे – ऑस्ट्रेलिया में 3 ODI (अक्टूबर 2025
  • होम – दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI (दिसंबर 2025)
  • होम – न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ODI (जनवरी 2026)
  • अवे – इंग्लैंड में 3 ODI (शेड्यूल तय नहीं)
  • होम – अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI (जून 2026)
  • होम – वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 ODI (सितंबर-अक्टूबर 2026)
  • अवे – न्यूजीलैंड में 3 ODI (अक्टूबर 2026)
  • होम – श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI (दिसंबर 2026)
Share This Article
Leave a Comment