Pahalgam Terror Attack : पहलगाम इंतक़ाम का प्लान फुल ऑन

Siddarth Saurabh
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}
  • सीसीएस की बैठक के बाद कैसे बदल रहे हैं हालात, किस मोड़ पर पहुंची तैयारी
  • 48 घंटे बाद भारतीय सेनाएं वॉर मोड में
  • भारत की तीनों सेनाएं हाई अलर्ट पर
  • आईएनएस विक्रांत अरब सागर में तैनात
  • मिसाइल डिफेंस सिस्टम S 400 की तीनों स्क्वाड्रन को एक्टिव

Pahalgam Terror Attack : जम्मू कश्मीर की पहलगाम में आतंकी हमला होने के बाद भारत में आक्रोश है तो पाकिस्तान में दहशत। पाकिस्तान इस समय भारत के एक्शन से बेहाल, बदहवास और परेशान है। सीसीएस की बैठक को 48 घंटे हो चुके हैं। भारतीय सेवा पूरी तरह वॉर मोड में जा चुकी है। अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर लाइन ऑफ कंट्रोल तक भारतीय सेना, बीएसएफ और आईबी अलर्ट मोड पर है ताकि आतंकी अपने मंसूबों में कभी भी कामयाब ना हो सके और अगर पाकिस्तान की तरफ से कोई भी साजिश रची जाती है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। समझिए पिछले 48 घंटों में क्या-क्या हुआ?

  • सीसीएस की बैठक में बड़े फैसले लिए गए। सिंधु जल समझौता रोकना, अटारी बॉर्डर बंद करना और सभी पाकिस्तानियों की वीजा रद्द करते हुए 48 घंटे में पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश महत्वपूर्ण था।
  • आर्मी चीफ खुद कश्मीर में हैं। उन्होंने पहले विक्टर फोर्स का दौरा किया, जो साउथ कश्मीर में काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन चलाती है। यहां उन्होंने विदेशी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन का मुआयना किया।
  • इसके अलावा उन्होंने चिनार फोर्स के साथ भी मुलाकात की। इसके बाद आर्मी चीफ 15 कॉर्प्स भी गए, जहां से उन्होंने कश्मीर में एलओसी और जरूरत पड़ने पर क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन के वॉर प्लान्स को भी रिव्यू किया।
  • भारतीय वायुसेना ने अपने सभी एयर बेस को अलर्ट पर रखा हुआ है। एयर चीफ लगातार वेस्टर्न एयर कमांड, सेंट्रल एयर कमांड , ईस्ट्र्न एयर कमांड से रिव्यू ले रहे हैं। इसके साथ ही वायु सेना की एक्सरसाइज ‘आक्रामक’ भी चल रही है।
  • वायु सेना के युद्धाभ्यास में सभी कमांड को एक साथ वेल कॉर्डिनेटेड ऑपरेशन चलाने की वॉर एक्सरसाइज की जा रही है, जिसमें भारत के अत्याधुनिक एयर क्राफ्ट राफेल, सुखोई , Mig29 भी शामिल है। इसमें वो पायलट हैं, जिन्हें वॉर जोन या फ्लाइंग का लंबा अनुभव रहा है।
  • सिंधु जल समझौते को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर बैठक हुई। इस बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। भारत ने पाकिस्तान को एक बूंद भी पानी नहीं देने का फैसला किया। इससे खाने को मोहताज पाकिस्तान पानी की एक एक बूंद को तरसेगा।
  • पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है। कश्मीर में 25 से ज्यादा ऑपरेशन एक्टिव हैं। यहां सेना का थ्री लेयर ऑपरेशन शुरू हो गया है। पुलवामा में आतंकियों को लेकर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप घर-घर तलाशी ली है। कठुआ में भी ऑपरेशन जारी है।
  • INS विक्रांत को अरब सागर में तैनात किया गया है। P8I एयर क्राफ्ट से भी पाकिस्तान पर नजर है। मिसाइल डिफेंस सिस्टम S 400 की तीनों स्क्वाड्रन को एक्टिव कर दिया है। सैटेलाइट और सर्विलांस यूनिट के जरिए भी पाकिस्तान पर पैनी नजर है।
  • पहलगाम आतंकी हमले के बाद गुरुवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में काग्रेस सहित सभी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में सभी दलों ने सरकार के CSS मीटिंग में पाकिस्तान के खिलाफ किए गए कार्रवाई का समर्थन किया और कहा हम सरकार के साथ हैं।
Share This Article
Leave a Comment